काशी के युवा समाजसेवी हैं कोरोना योद्धा
बनारस में फसे लोगो के लिए कोरोना योद्धा साबित हो रहे है काशी के युवा।
वाराणासी/रोहनिया
रोहनिया आज बुधवार को ग्राम देउरा,गोविंदपुर,शाहवाबाद,रोहनिया,जगतपुर,परमानंदपुर, मनियारीपुर में लगभग 200 परिवार में जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर ग्रामीण प्रीमियर लीग परिवार के काशी युवा समाजसेवीयो के नेतृत्व मे लगातार राहत सामग्री प्रदान किया और ग्रामीण प्रीमियर लीग परिवार विगत 9वे दिनों से गांव-गांव में जाकर जरूरतमंद लोगों की मदद करने का कार्य कर रहे है। अब तक दर्जनों गांव से भी ज्यादा राहत सामग्री वितरण का कार्य कर चुके है, इसी क्रम में ग्रामीण प्रीमियर लीग परिवार के युवाओं ने ठाना है कि जब तक लॉकडाउन रहेगा जीपीएल परिवार की ओर से राहत सामग्री वितरण का कार्यक्रम चलता रहेगा।