कोंच विकास खण्ड के ग्राम सामी में राशन सामग्री की दुकान का पूर्ति निरीक्षक ने निरीक्षण किया। जहां उन्हें व्यवस्थाएं चाक चौबन्द मिलीं
सामी में राशन सामग्री की दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्ति निरीक्षक ने कार्ड धारकों से पूंछा कि उन्हें राशन सामग्री लेने में किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं होती है, उन्होंने पूंछा कि जो सामान आप लोगों को दिया जा रहा है वह पूरा है और निर्धारित दर पर ही मिलता है। जिस पर कार्ड धारकों ने बताया कि उन्हें समय से पूरी मात्रा में और निर्धारित दर जो कोटेदार के बोर्ड पर भी अंकित है उसी दर पर मिलती है। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार खाद्यान्न सामग्री देते वक्त सोशल डिस्टेन्स का पालन करवाते हुए बनाये गए गोले पर खड़े होकर ही कार्डधारक को सामग्री देते है, साथ ही कार्डधारकों के हांथ सेनेटाइज भी किये जाते है। पूर्ति निरीक्षक ने अपने निरीक्षण में फिलहाल सामी में राशन कोटा की व्यवस्थाएं टनाटन पायीं। हम आपको बताते चलें कि अभी 10-12 दिन पहले गांव के ही कुछ लोगों ने कोटेदार से जबरजस्ती राशन सामग्री बिना नंबर लगे हुए लेने का प्रयास किया था और कोटेदार के साथ अभद्रता करते हुए उसके उपकरण तक तोड़ दिए थे। जिसकी शिकायत थाना कैलिया में भी की गई थी। जिसको लेकर भी पूर्ति निरीक्षक ने पूंछतांछ की, जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार बहुत ही सज्जन व्यक्ति है, उसके साथ जो घटना हुई थी वह बिल्कुल ही सही है।