कोरोना के कहर से थर्राया बरेली
बरेली
बरेली को ग्रीन जोन में गए हुए कुछ ही समय बीता था। कि बरेली में कोरोना का कहर फिर देखने को मिला । ग्रीन जोन में जाने के बाद बरेली में आम जनता को आने जाने में पुलिस व प्रशासन द्वारा राहत दी गई थी। वैसे तो लॉक डाउन में निकलने का समय प्रशासन द्वारा सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक तय था। मगर सनसनी उस समय फैल गई जब हजियापुर में एक झोलाछाप डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकला ।बात यहीं तक रहती तो ठीक था उसके बाद मानो कोरोना ने अपना विराट रूप धारण कर लिया ।उसके बाद उस झोलाछाप डॉक्टर के मां व भाई भी संक्रमित निकले।
दूसरे चरण में राम मूर्ति स्मारक के 3 डॉक्टर व 3 नर्स संक्रमित निकले । शहर ही नहीं आंवला क्षेत्र में भी एक 22 वर्षीय युवक संक्रमित निकला ।उसके बाद बरेली शहर को मानो किसी की नजर लग गई ग्रीन जोन के बाद ऑरेंज जोन और ऑरेंज जोन के बाद रेड जोन में जाने में भी बरेली को समय नहीं लगा ? देखना यह है कि जहां शासन और प्रशासन पुख्ता इंतजाम की बात कर रहे हैं । वहीं दूसरी ओर बढ़ते कोरोना संक्रमित की संख्या साफ बयां करती है कि कुछ तो है जिसकी पर्दे दारी है ।