मिटी कला व प्रजापति समाज ने मुख्यमंत्री राहत कोष मेंं दिये 5001
बदायूँ
जिलाधिकारी बदायूं से मिलकर माटी कला तथा अन्य प्रकार की मिट्टी का कार्य कर रहे प्रजापति कुम्हार बंधुओं की लिस्ट को जिलाधिकारी को दिया और खादी ग्राम उद्योग लिस्ट दी और मेरे बड़े भाई राकेश प्रजापति द्वारा 5001 मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा पूरी आशा है के साथ कहां गया की प्रजापति समाज के जो लिस्ट आई है उसकी जांच कराकर सरकार द्वारा सहायता दी जाएगी।
आपका भाई
मोहन लाल प्रजापति प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन सचिव उत्तर प्रदेश ई प्रजापति महासभा।