पठन टोला मस्जिद में अजान पर विवाद करते चार गिरफ्तार सात लोग फरार।
बदायूँ
सहसवान नगर के मोहल्ला पठान टोला में स्थित कुरैशियान मस्जिद में असर की अज़ान लगाये जाने पर दो पक्षो में जमकर हुये संघर्ष में थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार लोगों को हिरासत में ले लिया। जबकि सात लोग भागने में सफल हो गये।
पुलिस ने सभी लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर गिरफ्तार किए हुए लोगो उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय भेजा है।जहां उपरोक्त लोगों को निजी मुचलकों पर रिहा कर दिया जबकि फरार हुये 7 अभियुक्तों को पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राम करन ने जानकारी देते हुये बताया की सहसवान नगर के मोहल्ला पठान टोला की कुरैशियान मस्जिद में असर की अज़ान को लेकर दो पक्ष में गाली-गलौच व मारपीट होने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही उन्होंने प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह को भारी पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा।जहाँ पुलिस ने घेराबंदी करते हुये चार लोगो को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जबकि सात लोग पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गये।पकड़े गये अभियुक्तों में एक पक्ष के मुहम्मद युसूफ़ पुत्र हबीब, एजाज कुरेशी पुत्र अब्दुल मजीद तथा दुसरे पक्ष के अकबर उर्फ बादशाह पुत्र मोहम्मद स्माइल सोहेल पुत्र असगर हुसैन बताए। जबकि मोहम्मद यूसूफ़ के पक्ष के आरिफ पुत्र हबीब, हबीब पुत्र मजीद, आरिफ पुत्र एजाज कुरेशी तथा अकबर उर्फ बादशाह, पक्ष के निराले मियां पुत्र मुस्ताक हुसैन आरिफ पुत्र असगर, पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गए।
पुलिस ने उपरोक्त सभी लोगों के विरूद्ध शांति भंग करने की धारा में अपराध पंजीकृत कर गिरफ्तार किये गए मोहम्मद यूसूफ़, एजाज कुरेशी, अकबर उर्फ बादशाह, सोहेल पुत्र असगर हुसैन, को उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय भेज दिया। जहाँ उन्हें दो-दो लाख रुपये के निजी मुचलको पर रिहा कर दिया।जबकि फरार अभियुक्तों की थाना पुलिस तलाश करने में जूट गयी है। सुरक्षा की दृष्टि से कुरैशियान मस्जिद पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया। इसके अतिरिक्त ग्राम भवानीपुर निवासी विकार अली पुत्र अंसार कई तथा नेम सिंह पुत्र नत्थू नई धोबाई थाना सहसवान को भी आपस मे विवाद करने पर धारा 151 में गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय में पेश किया गया।
चारो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने बाली टीम में एस.आई गंगा सिंह,उपनिरीक्षक अमर सिंह,का0 गौरब,अनेक सिंह शामिल थे।