कानपुर ब्रेकिंग
तब्लीगी जमात से जुड़े 8 विदेशी जमाती गिरफ्तार, भेजे गये जेल ।
स्वस्थ्य होने और क्वारंटीन का समय पूरा करने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई ।
निजामुद्दीन मरकज़ में शामिल होने के बाद शहर से पकड़े गये थे ये सभी विदेशी जमाती ।
जमातियों में 4 अफगानी, 3 ईरानी और एक यूके का नागरिक हैं ।
पुलिस ने सभी को अस्थाई जेल में रखा, शासन को भी दी गई जानकारी ।