ससुरालीजनों पर गर्भवती बहू की निर्मम हत्या करने का आरोप,एफआईआर दर्ज
माधौगढ-हदों को पार करते हुए ससुरालीजनों ने गर्भवती महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी। ऐसा आरोप मृतका के भाई और पिता ने लगाते हुए आरोपियों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला रेंढ़र थाने के कुसमरा गांव का है,जहां सुबह महिला रक्षा पत्नी रोहित पचौरी ने अपने मायके बंगरा में पिता लोकेंद्र मिश्रा को फ़ोन पर सूचना दी कि उसके साथ पति,चचेरे ससुर व उनकी पत्नी मारपीट कर रहे हैं। जबकि महिला की कोख में 6 माह का गर्भ पल रहा था,उसके बाद भी क्रूरता! की हद को पार करते हुए उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। सूचना मिलने पर भाई अमन मिश्रा 11 बजे कुसमरा पहुंचा तो ससुराल के लोग फ़रार थे और उसकी बहिन खून से लथपथ एक कमरे में तड़प रही थी। मारपीट के दौरान पेट में घाव होने से रक्तस्राव भी हो रहा था। भाई जब तक इलाज की व्यवस्था कर पाता उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद मृतका के मायके वाले,सीओ संजय शर्मा और पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। तहरीर पर पति रोहित पचौरी पुत्र अनु पचौरी के साथ अन्य ससुरालीजनों के ख़िलाफ़ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है और आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। मृतका का विवाह 2 वर्ष पूर्व किया गया था।
जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी। शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...