स्वास्थ्य विभाग का मददगार बनेगा पशुपालन विभाग
आपातकालीन स्थिति के लिये किया जा रहा है तैयार
आगरा--
कोरोना महामारी से जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग की मदद के लिये पशुपालन विभाग के कर्मचारियों को आपातकाल के लिये तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी श्री वासुदेव तौमर की देखरेख में फतेहाबाद में तहसील के पशुपालन कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर डॉ पंकज चौधरी ने प्रशिक्षण दिया।उन्होंने कहा कि कोरोना में सामाजिक दूरी ही फिलहाल एक वचाव है।लेकिन फिर भी अगर कोई परेशानी होती है।तो जिले का सम्पूर्ण पशुपालन विभाग स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश की सुरक्षा के लिये तैयार खड़ा हुआ है।इस दौरान प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण के दौरान पशुपालन विभाग के ओमवीर सिंह, भुवनेश धाकरे,तरुण कुमार गौतम,विनय कुमार,जगवीर सिंह, मदन कुमार आदि मौजूद रहे