तहसीलदार ने बांटी जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉक डाउन है। ऐसे में जिससे जो भी बन पड़ रहा है वह जरूरतमंदों को देने में लगा है। इसी क्रम में आज ग्राम उत्थान मण्डल समिति के द्वारा सिकरी कोंच में जरूररमंदों को खाद्यान्न सामग्री दी गई। इस दौरान आयोजित खाद्यान्न सामग्री वितरण के दौरान वतौर मुख्य अतिथि पधारे तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री देते हुए कहा कि सभी लोग घर पर रहें और लॉक डाउन का पालन करें। उंन्होने सभी से मुँह पर मास्क अवश्य लगाने की बात कही। इस दौरान नायब तहसीलदार संजय सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार कुमार व संस्था के सदस्य भी मौजूद रहे।