युवक ने आग लगाकर किया आत्मदाह का प्रयास
झांसी।झांसी जनपद मे थाना बडागांव अंतर्गत ग्राम बराठा मे शाम 7 .33 के लगभग एक युवक ने आग लगाकर अपने प्राण लेने की कोशिश की।जानकारी के मुताबिक बराठा ग्राम में रहने वाले धर्मेंद्र पुत्र देवकीनंदन उम्र 24 वर्ष ने अपने शरीर मे आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।थोडी देर बाद परिवार जनो व गांव वालो ने पुलिस चौकी व एम्बुलेंस को बुलाया ।मौके पर चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह ने पहुंचकर जले युवक को मेडिकल कालेज की ओर रवाना किया।मालूम हो कि मामला पारिवारिक कलह के चलते आग लगाई गयी