सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

 *सीतापुर- समाचार* सीतापुर हरगांव थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद में भाई का हासिये से पेट फाड़ कर उतारा मौत के घाट

 *सीतापुर- समाचार*   सीतापुर हरगांव थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद में भाई का हासिये से पेट फाड़ कर उतारा मौत के घाट बेटो और भतीजो के साथ मिल कर सगे भाई ने की हत्या घर के बाहर दरवाजे पर चार लोगों ने दिया घटना को अंजाम भाई को बचाने आये दूसरे भाई व गांव की आशा बहु को भी किया घायल घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती हरगांव थाना क्षेत्र के नौनेरी गांव का मामला पुलिस अधिकारी मौके पर।

 दूरदराज से आने जाने वाले प्रवासियों की कर रहे सेवा

  सेवाभारती समिति द्वारा भूखे प्यासे प्रवासियों के लिए 24 घंटे लंगर चलाकर कर रहे लोगो की सेवा   *वाराणसी/रोहनिया* आज रविवार को सेवा भारती समिति काशी प्रान्त के नेतृत्व में प्रवासी श्रम देवताओं के सेवा हेतु NH-2 अखरी बाईपास पर 24 घण्टे अनवरत सेवा कार्य किया गया जिसमें प्रति दिन लगभग 1500-2000 लोगों के लिए अल्पाहार से लेकर भोजन ,दवा , बच्चों के लिए दूध, पैदल यात्रियों के लिए चप्पल,गमछा, एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई हैं। इसी क्रम में सेवा कार्य प्रान्त सेवा प्रमुख परमेश्वर,विभाग सेवा प्रमुख विनोद,भाग सेवा प्रमुख राम नारायण,शशि प्रजापति(सेवा प्रमुख), नारायणी सिंह, शिवशंकर, डॉ अनिल त्रिपाठी, गणपत तिवारी, चंद्रशेखर पटेल, संजय केशरी, मनोज गुप्ता, दिवाकर राय, सर्वेश्वर, के अलावा आदि लोग सेवा भाव के लिए मौजूद रहे।

 मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने देश को किया संबोधित

  *वाराणसी/रोहनिया* कोरोना वायरस को रोकने के लिए लागू लाँक डाउन के बीच में प्रधानमंत्री ने लोगों से की मन की बात। आशुतोष कुमार मीडिया प्रभारी भाजपा रोहनियाँ मंडल ने बताया कि हमारे मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण सोशल डिस्टेंसिंग और लाँक डाउन का पालन करते हुए अपने अपने आवास पर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात को सुना जिसमें मंडल अध्यक्ष विक्रम पटेल,महामंत्री द्वय,अवधेश उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह,मंडल उपाध्यक्ष मूलचंद बिंद,रमाशंकर गुप्ता,मंडल मंत्री संदीप केसरी,अजय पाल, प्रकाश भारती, सुभाष गुप्ता, सेक्टर प्रमुख रमेश चंद्र गुप्ता, राजबहादुर राजभर, राम लखन पटेल, सेक्टर संयोजक शिवानंद ऊर्फ कैलाश एवं अनिल सेठ प्रमुख रूप से थे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि देश में इकोनाँमी का एक बड़ा हिस्सा फिर से खुल गया है ऐसे में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए मोदी जी ने कहा कि गांव में हमारी बेटियां हजारों की संख्या में मास्क बना रही है कितने ही उदाहरण रोजाना दिखाई एवं सुनाई देते हैं मोदी जी ने यह भी कहा कि कोरोना की दवा पर हमारे लैबो में जो कार्य हो रहा है उस पर पूरी दुनिया की नजर है।

Lko-परिवहन निगम 1 जून , प्रातः 8 बजे से प्रदेश के अंदर समस्त प्रकार के अंतर्जनपदीय बस सेवाएं पुनः प्रारंभ करेगा

Lko-परिवहन निगम 1 जून , प्रातः 8 बजे से प्रदेश के अंदर समस्त प्रकार के अंतर्जनपदीय बस सेवाएं पुनः प्रारंभ करेगा।   परिवहन निगम अपने समस्त "सम्मानित यात्रियों"का हार्दिक स्वागत करता है।   परिवहन निगम अपने सभी यात्रियों का "सुगम और सुरक्षित यात्रा” के लिए कटिबद्ध है।    - राजशेखर  MD UPSRTC

 हरदोई शस्त्र/आतिशबाजी की दुकानें प्रत्येक सप्ताह सोमवार से वृहस्पतिवार प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक खोले जाने की अनुमति प्रदान की जाती है:- नगर मजिस्ट्रेट ट

 हरदोई शस्त्र/आतिशबाजी की दुकानें प्रत्येक सप्ताह सोमवार से वृहस्पतिवार प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक खोले जाने की अनुमति प्रदान की जाती है:- नगर मजिस्टेट्र  . नगर मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार शस्त्र/आतिशबाजी की दुकानें प्रत्येक सप्ताह सोमवार से वृहस्पतिवार प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक खोले जाने की अनुमति प्रदान की जाती है। उन्होने कहा है कि दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामने सोशल डिस्टेसिंग सुनिश्चित करने हेेतु गोले बनाने होगें तथा उसका शतप्रतिशत पालन कराना होगा और ऐसा न पाये जाने पर जुर्माना लगाते हुए तत्काल दुकान बन्द करा दी जायेगी, दुकानदार फेस मास्क एवं ग्लब्स का इस्तेमाल करेगें तथा दुकान पर सेनेटाइजर की व्यवस्था रखेगें और आने वाले ग्राहकों के हाथ सेनेटाइज करायेगें और बिना मास्क लगाये आने वाले व्यक्ति को कोई बिक्री नहीं करेगें। उन्होने दुकानदारों से कहा है कि अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप को जरूर डाउनलोड करें और ग्राहकों के मोबाइल मंे भी सेतु ऐप डाउनलोड कराये और लोगों को जागरूक करने के लिए दुकानों पर होल्डिंग भी लगवा...

सीएमओ एसके रावत ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, सारी व्यवस्थाएं मिलीं चुस्त दुरुस्त

  *अहिरोरी/हरदोई*।आज सीएमओ एस के रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्हें सारी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त मिलीं। कोरोना महामारी से बचाव की दृष्टि से सीएमओ एस के रावत ने सीएचसी अहिरोरी का निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने स्टॉफ से बातचीत करके वहां का हाल जाना।   उन्होंने पल्स मीटर, थर्मल गन, पीपीई किट, सेफ ड्रिंकिंग वाटर, थ्री लेयर मास्क आदि चीजों का निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने डॉ. मनोज सिंह, डॉ. एलेक्स, डॉ. क्रांति, अर्चना, पंकज, सर्वेश कुमार व दीपक सिंह सहित स्टॉफ के लोगों से बातचीत की। इसके अलावा उन्होंने थर्मल स्कैनिंग करने वाली टीम के डॉ. अर्चना, जगदीश कुमार, अनुज, शिवम व एसपी गौतम से बातचीत करके क्षेत्र का हाल जाना। उन्होंने टीम को निर्देश दिए कि कोविड-19 महामारी से बचाव को लेकर क्षेत्र के लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए जागरूक रहें और लोगों को जागरूक करते रहें। स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की ढ़ील न दें।

हरदोई खाना खाने आने वालों का नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित करें:- जिलाधिकारी

हरदोई खाना खाने आने वालों का नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित करें:- जिलाधिकारी सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्राथमिकता पर पीपीई किट एवं मास्क उपलब्ध करायेंः- खरे नगर में होम क्वाइंटाइन किये व्यक्तियों के घरों पर आशा के माध्यम से पोस्टर लगवायें:- पुलकित दोनों तालाबों का लेखपालों के माध्यम से सीमाकंन कराकर सौर्दयीकरण कार्य प्रारम्भ करायें:-डीएम जिलाधिकारी पुलकित खरे ने नगर पंचायत बेनीगंज में सामुदायिक रसोई, क्वाइंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया तथा थाना बेनीगंज में नगर पंचायत की कोरोना निगरानी समिति में वार्ड के सभासदों एवं आंगबाड़ि़यों के साथ अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों एवं होम क्वाइंटाइन किये लोगों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी हासिल की। सामुदयिक रसोई के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देश दिये कि सामुदायिक रसोई में किसी कार्डधारक को खाना न खिलायें बल्कि रसोई में गरीब, असहाय, दिव्यांग एवं मजबूर लोगों को ही भोजन करायें तथा खाना खाने आने वालों का नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित किया जाये। सीवीजी इंटर का...

 बेरोजगार व्यक्तियों को स्वरोजगारयुक्त बनाने हेतु चार माह का सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के आवेदन की अन्तिम तिथि 15 जूनः-एस0के0 त्रिपाठी

 बेरोजगार व्यक्तियों को स्वरोजगारयुक्त बनाने हेतु चार माह का सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के आवेदन की अन्तिम तिथि 15 जूनः-एस0के0 त्रिपाठी हरदोई, 29 मई 2020ः- उपायुक्त उद्योग सुनील कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जाति सब प्लान/ट्राइबल सब प्लान के 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगार व्यक्तियों को स्वरोजगारयुक्त बनाने हेतु चार माह का सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र हरदोई के द्वारा उद्यमिता विकास प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के माध्यम से संचालित किया जाना प्रस्तावित है। चयनित प्रशिक्षणार्थियों को वरीयता क्रम में दो सत्रों में प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। बजट प्राप्त होने की स्थिति में 90 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। पुरूषों हेतु तकनीकी टेªड मोबाइल रिपेयरिंग आठवी पास अनिवार्य तथा महिलाओं हेतु गैर तकनीकी टेªड व्यूटीशियन लिखने पढ़ने का ज्ञान अनिवार्य होना आवश्यक है का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा, इसमें 01 माह का उद्यमिता विकास हेतु सैद्धान्तिक प्रशिक्षण तथा 03 माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण शामिल है। दिव्यांजन को प्राथमिकत...

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की भैंस की मौत

  बदायूँ सहसवान थाना क्षेत्र के गांव सुजाावली में बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से किसान की भैंस की मौत हो गई। वह घर पर भैंस बनी थी। तगड़ी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी भैंसें मौके पर ही मर गई।की आपको बताते चलें रात से बूंदाबांदी होने के कारण आज सुबह बिजली ग्राम सुजावली मैं शिशुपाल सिंह की भैंस के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। पता चलते ही परिवारीजनो ने देखा तो उनकी भैंस मरी पड़ी थी परिजनों में भैंस की मौत देखकर कोहराम मच गया।किसान की भैंस मरने से से परिवार में कोहराम मच गया। गांव में भैंस की मौत का सन्नाटा पसर गया।

मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर नियम अनुसार हेयर कटिंग की दुकाने खुलवाए जाने की मांग

  बदायूं सहसवान ऑल इंडिया जमाते सलमानी द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर नियमानुसार बाल हेयर कटिंग की दुकान खुलवाए जाने की मांग की गई।पत्र में कहा गया कि कोरोना कोविड। 19 की महामारी से देश जुझ रहा है ।इस वायरस से बचाव हेतु हमारी भारत सरकार द्वारा देश में संपूर्ण लॉक डाउन घोषित किया गया जिसका हम लोगों ने पढ़ाई से पालन किया है ।लॉक डाउन के चौथे चरण मैं मार्केट की लगभग सभी दुकान है। हफ्ते मैं एक या दो बार शासन के नियम अनुसार खुल रही हैं ।किंतु हेयर कटिंग की दुकान है। खुलने पर प्रतिबंध है। ऐसी स्थिति में सलमानी समाज के सामने समस्या खड़ी हो गई है और यह समाज भुखमरी की स्थिति में पहुंच गया है।एक ओर हमारी दुकाने खोलने पर प्रतिबंध है दूसरी ओर सलमानी समाज के लोगों को आज तक किसी भी प्रकार की सरकारी मदद नहीं मिली जबकि शासन द्वारा गरीबों की मदद के लिए बेशुमार योजनाएं लागू की गई है ।आज तक हम लोगों को किसी भी तरह की कोई मदद और ना ही किसी योजना का लाभ प्राप्त हुआ है।पत्र भेजने वाला हूं मैं वासिफ हुसैन सलमानी नाजिम अली सलमानी मुनव्वर अली सलमानी मुजीब अहमद सलमानी नरेश पाल बालवर सादिक सलमानी...

लायंस क्लब के संस्था अध्यक्ष श्री आर्येंद्र पाल सिंह द्वारा रक्तदान शिविर पूर्णरूपेण सफल

मानवता की सेवा दिल से' इस पंक्ति को साकार करते हुए चिरपरिचित समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार द्वारा पूर्ण सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए लायन्स उपकार नेत्र चिकित्सालय में संस्थाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इसमें 15 सदस्यों ने स्वेच्छिक रक्तदान किया। कोविड-19 के चलते जिला अस्पताल खीरी में इस समय रक्त की काफी मांग बढ़ गई है और रक्त की आपूर्ति कठिन हो रही है। इसी मांग को ध्यान में रखते हुए संस्थाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह, रीजन चेयरपर्सन राजवीर सिंह, सुरेन्द्र तोलानी, अरुण कुमार श्रीवास्तव, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, रचना सिंह, एच०एस०पाहवा, रितेश कपूर, नीरज सक्सेना, कुलदीप गुप्ता, अनुज शुक्ला, राजकुमार सक्सेना, रूपाली शुक्ला, विशाल सेठ व डा०रूपक टण्डन ने स्वेच्छिक रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में मातृ शक्ति ने भी अपनी भागीदारी की। शिविर में जिला चिकित्सालय के सुशांत सिंह, श्रीमती रति वर्मा, रामसागर, मनीष बरनवाल, प्रसून टण्डन, परम वर्मा, डा०निमेष शुक्ला, देव जुनेजा, आरती श्रीवास्तव, अनुराग सक्सेना, बबिता सक्सेना आदि लोग सक्रिय रूप स...

कानपुर पुलिस में दरोगा अनिल कुमार दुबे और श्याम शंकर पांडे की दबंगई और मनमानी

कानपुर समाचार     पान मसाला खाकर दरोगा जी कही पर थूकें कोई अपराध नही सरकार के आदेशों की जमकर उड़ा रही है कानपुर पुलिस धज्जियां कानपुर में में दरोगा जी की मनमानी का दिखा एक और विडियो और फोटो सार्वजनिक जगह पर पान मसाला खाकर थूकने पर पुलिस के दरोगा जी पर भड़का कोरोना योद्धा  कानपुर के रावतपुर क्रॉसिंग पर चेकिंग के दौरान पुलिस से भीड़ गया कोरोना योद्धा  दरोगा जी ने उसी के सामने मुह में भरा मसाला सार्वजनिक जगह पर थूक दिया  चालान करते समय जब दरोगा जी से स्वास्थ विभाग में तैनात उज्ज्वल बाजपेई ने जब ये पूछा कि सार्वजिनक जगह पर पान मसाला खा कर थूकना अपराध है। कार्यवाही तो आप पर भी होनी चाहिए तो पास खड़े दरोगा जी ने साफ कर दिया। दरोगा जी पुलिस में है। कही पर भी थूक सकते है। कोई कार्यवाही नही होगी जहां एक तरफ सरकार और उच्च अधिकारी कोरोना को खत्म करने के लिए पूरा प्रयास कर रहे है। वही उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा अनिल कुमार दुवे जी सरकार के आदेशों को ही नही मान रहे। पास खड़े दरोगा श्याम शंकर पांडेय ने भी साफ कर दिया। दरोगा जी पान मसाला खाकर सार्वजनिक जगह क्या कही भी थूक सकते है। ...

राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज पुलिस का काला कारनामा आया सामने

राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज पुलिस का काला कारनामा आया सामने   युवक दानिश के बड़े भाई मोहम्मद जावेद के खरीदे वाहन बजाज एवेंजर UP32 GU 5934 का छोटे भाई दानिश पर लगाकर चोरी का इल्जाम भेजा जेल,   बीती 11,मई 2020 को मोहम्मद जावेद नामक युवक ने राजा जी पुरम इस्थित बॉम्बे बाइक पॉइंट से एक वाहन बजाज एवेंजर जोकि 35,000 की कीमत पर खरीदी थी, जिसका 30,000 रुपए देकर रसीद प्राप्त की व 5000 रुपए ट्रांसवर के बाद देने की हुई थी बात, लेकिन लॉक डाउन घोषित होने के कारण नही हो पाई ट्रांसफर,    जिसके चलते दिनांक 26 मई को उसके छोटे भाई दानिश इमरान अंसारी गाड़ी चलाने की नीयत से एरा नर्सिगहोम की केन्टीन के पास चाय पीने पहुचा तभी वहां दो पुलिस कर्मी पहुचे और उस लड़के से गाड़ी पेपर की पूछताछ करने के बहाने बालागंज चौकी ले गये जहाँ बाद में गाड़ी चोरी का इल्जाम में जेल भेजने की बात कही तभी युवक दानिश इमरान अंसारी ने घर वालो को दी सूचना दी,   सूचना मिलते ही युवक दानिश की माँ ज़ेबुन निसा व बड़े भाई मोहम्मद जावेद ने चौकी पहुंच कर चौकी पर मौजूद एस आई को बाइक खरीद की ऑरिजनल रसीद एवं आर सी की छाया प्रति...

लखीमपुर खीरी के रजागंज में पुलिस की नाक के नीचे स्मैक की बिक्री जारी

रजागंज खीरी *थाना हैदराबाद* क्षेत्र के केशवापुर चौराहे पर स्मैक धन्धा जोरों पर है जिसमें केशवापुर निवासी एक युवक स्मैक बेचनें से लेकर उसका सेवन कर क्षेत्र में अपराध कर रहा है क्षेत्र में मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ रही है जिसपर हैदराबाद पुलिस अंकुश नही लगा पा रही है हैदराबाद और गोला के बार्डर ऐरिया में पडनें वाले चौराहे पर स्मैक की खरीद फरोख्त का धन्धा जोरो पर है जिसमें गोला गोकर्ण नाथ के तमाम लडके जो केशवापुर चौराहे पर स्मैक खरीदनें आते है तथा यह स्मैक पडोसी जन पद शाहजहांपुर से खरीद कर खीरी में बिक्री की जा रही है लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस के कानों पर जूं नही रेंग रही है क्षेत्र के पास पडोस के युवा वर्ग इस बुरी लत की चपेट में आते नजर आ रहे है एक व्यक्ति दिन में 2000/से लेकर 2500की स्मैक का सेवन कर रहा है अगर उसको पैसा नही मिल रहा है तो वह क्षेत्र में बडे पैमानें पर क्राइम कर रहे है  *पुलिस की सुस्ती* के नतीजे से क्षेत्र में अपराध बढ रहा है जो किसी न किसी दिन बडी घटना को अन्जाम देगा  क्षेत्र में बढ रही घटनाओं से ग्रामीणों तथा वयापारी वर्ग में रोष व्याप्त है पर हैदराबाद पुलिस क...

मितौली में दो पक्षों में खूनी रंजिश

मितौली खुदनियां गाँव मे मामूली कहासुनी के चलते दो पक्ष आपस मे भिड़े, नुकीले हथियार से दो चचरे भाइयों को किया गया घायल, परिजन घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल लेकर पहुँचे, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया,मितौली थाना क्षेत्र का मामला।

दारोगा जी ने अपनी हनक में किया प्रशासन के आदेश को तार तार

लखनऊ थाना कृष्णा नगर     आज इस महामारी के समय जहां पत्रकारों की हालत बद से बदतर होती जा रही है वही आज भी जहां वर्दीधारी अपने सेवा के बल पर नए-नए कीर्तिमान रच रहे हैं वही कुछ वर्दीधारी  अपने हनक में कुछ भी सुनने को तैयार नहीं होते हैं ताजा घटनाक्रम कुछ इस प्रकार है कि पत्रकार के एक साथी के सिर में तेज दर्द इस कदर उठा कि वह गिर गया तथा स्वयं गाड़ी चलाने की हालत में ना होने पर उसने अपने पत्रकार साथी को बुलाया और अपनी हालत का ब्यौरा दिया मानवीय संवेदना ओं के तहत वह पत्रकार अपने साथी को लेकर अस्पताल दिखाने की ओर चला रास्ते में पिकेडली के पीछे चेकिंग कर रहे दरोगा जी ने उन्हें रोका  और तब पत्रकार के अपना आई कार्ड दिखाने के बाद  और  अपने साथी की हालत बयान करने के बाद भी दारोगा जी ने उनकी एक नहीं सुनी यहां तक कि कमिश्नर साहब के आदेश का हवाला दिया गया परंतु उन्होंने कुछ भी सुनने की जहमत नहीं उठाई और ₹5000 का चालान कर दिया प्रश्न यह उठता है कि यदि किसी की तबियत खराब है तो क्या दूसरा व्यक्ति उसे कंधे पर बैठा कर लेकर जाएगा अगर अकेले व्यक्ति जाने में असमर्थ है तो क्या वह...

आगरा-- आज संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मास्क पेंटिंग पर एक वर्कशॉप आयोजित की गई वर्कशॉप का प्रशिक्षण फेवीक्रिल सुपर एक्सपर्ट *कनिका माथुर* द्वारा दिया गया

          वर्कशॉप का शुभारंभ निरोज यादव (प्रोo ऑo, एनoएसoएसo ) ने डॉo रामवीर सिंह चौहान एनoएसoएसo कोऑर्डिनेटर डॉ भीमराव अंबेडकर विoविo आगरा) तथा डॉoमोहिनी तिवारी (प्राचार्या संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय आगरा) के स्वागत से किया l *डॉo रामवीर सिंह चौहान* जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के साथ ही अब हमें जीना सीखना होगा कोरोना वायरस से डरना नहीं है बल्कि उस से सावधान रहना है उन्होंने मास्क पेंटिंग वर्कशॉप के लिए शुभकामनाएं दी l प्राचार्या *डॉo मोहिनी तिवारी* जी ने कहा कि मास्क लगाना अब हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है इस वर्कशॉप के द्वारा छात्राएं अपने मास्क पर विभिन्न प्रकार की पेंटिंग बनाकर उसे सुंदर व आकर्षक बना सकेंगी l वर्कशॉप की प्रशिक्षणदात्री *कनिका माथुर* ने विभिन्न रंगों के माध्यम से भिन्न भिन्न प्रकार के मास्क पर पेंटिंग बनाकर छात्राओं को सिखाया l अनेक छात्राओं ने भी साथ-साथ प्रशिक्षण लेकर अपने-अपने मास्क पर पेंटिंग बनाई l इस वर्कशॉप में छात्राओं के अतिरिक्त महाविद्यालय के सभी प्रवक्ता उपस्थित रहे l कार्यक्रम की स...

रक्तदान - महादान 31 मई 2020 दिन रविवार - लायंस उपकार नेत्र चिकित्सालय राजकीय पॉलिटेक्निक के सामने- एरा रोड- लखीमपुर

 आज माननीय प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जी से ज़ूम एप्प के माध्यम से अपनी बात कहने का सुअवसर प्राप्त हुआ।  प्रिय साथियों, नमस्कार !!! मित्रों आज अपना देश कोविड-19 के चलते एक वैश्विक महामारी और विषय परिस्थितियों के दौर से गुजर रहा है। हमें मिल कर इसका सामना करना है और मानवता की सेवा दिल से करनी है। हम सभी ने मिलकर समाजसेवी मुहिम में अपना योगदान दिया भी है और उसीक्रम में एक कदम और बढ़ाना है और वो है *रक्तदान* ,क्योंकि इससे बड़ा से कोई व्यक्तिगत दान नहीं हो सकता। किसी के जीवन की रक्षा एक पुण्य है। आइये इस मुहिम के भागीदार बनें और 31मई 2020, रविवार, प्रातः 10 बजे से लायन्स उपकार नेत्र चिकित्सालय, राजकीय पालिटेक्निक के सामने, ऐरा रोड, लखीमपुर में लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार द्वारा पूरे सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। कृपया अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और जनमानस को भी इसके लिए प्रेरित करें। धन्यवाद!!! सादर- आर्येन्द्र पाल सिंह, अध्यक्ष, लायन्स क्लब लखीमपुर 

लॉक डाउन के दिशा निर्देश प्रशासन द्वारा जारी आदेश पर ही लागू किए जाएंगे

जनपद में लॉक डाउन को लेकर नए दिशा-निर्देश उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किए जाने वाले शासनादेश के प्राप्त होने के उपरांत ही डीएम लखीमपुरखीरी जारी करेंगे।जब तक जनपद का पृथक से आदेश जारी नहीं हो जाता तब तक वर्तमान में चल रही व्यवस्था लागू रहेगी ।  लॉक डाउन को लेकर नए दिशा-निर्देश उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किए जाने वाले शासनादेश के प्राप्त होने के उपरांत ही जारी किए जाएंगे। जब तक जनपद का पृथक से आदेश जारी नहीं हो जाता तब तक वर्तमान में चल रही व्यवस्था लागू रहेगी।

भीरा ब्रेकिंग- भीरा थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक खीरी शैलेंद्र लाल लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

बदायूं लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान जारी

बदायूं जरीफनगर आज दिनांक 30.5.2020 को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जनपद बदायूं तथा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बदायूं के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष जरीफनगर तथा् तहसीलदार सहसवान महोदय के थाना जरीफनगर के पडरिया चौराहे पर कोरोना वायरस से सुरक्षा के दृष्टिगत लाक डाउन का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध चैकिंग अभियान चला कर कार्यवाही की गई जिस मे 10 चालान कोविड अधि0 मे किये गये ।

थाना अध्यक्ष श्री राकेश चौहान द्वारा लॉक डाउन का पालन कराया गेम

दिनांक 30.5.2020 को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जनपद बदायूं तथा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बदायूं के निर्देशानुसार थाना अध्यक्ष राकेश चौहान जरीफनगर तथा् तहसीलदार सहसवान महोदय के थाना जरीफनगर के कस्बा दहगवा मे कोरोना वायरस से सुरक्षा के दृष्टिगत लाक डाउन का पालन कराते हुए l

युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने नीम करोरी बाबा धाम के साधू सन्तों पुजारियों एवं बौद्ध स्थली संकिसा बौद्घ धर्म के अनुनायियों एवं बौद्ध भिक्षुकों को खाद्यान्न सामिग्री के 204 पैकेट वितरित किये

  बदायूं नीम करोरी बाबा के धाम एवं बौद्ध स्थली संकिसा पर जाकर युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता, सुमित शर्मा, आकाश सैनी के द्वारा साधु संतों महात्माओं एवं बौद्ध भिक्षुओं को खाद्यान्न सामग्रियों के पैकेट पहुंचाए गए साथ ही आह्वान किया गया कि महात्मा और साधु-संतों पुजारियों एवं बौद्ध भिक्षुको से आवान किया गया कि प्रभु परमात्मा से इस कोरोना माहामारी को खत्म करने के लिए शांति यज्ञ अनुष्ठान प्रार्थना आदि की जावे जिससे हमारे देश की संस्कृति के आधार स्तंभ साधु संत महात्मा बौद्ध भिक्षु,बौद्ध धर्म के अनुनायियों में हम सबकी आस्था परिपूर्ण बनी रहे, आज विश्व कोरोना महामारी कोविद 19 के कहर से त्राहिमाम कर रहा है जहां आज रब का ही सहारा दिखता है जिसमें महात्माओं साधु-संतों पुजारियों, बौद्दिस्टो एवं बौद्ध धर्म के अनुयायियों की प्रार्थना की परम् आवश्यकता है । निवेदन है कि भारत वर्ष में जहां भी साधु संत महात्मा सन्यासी धार्मिक स्थल के पुजारी किसी भी धर्म मज़हब किसी भी जाति के रहते हैं उनकी सेवा उनकी जरूरत की मदद करना उन सभी सर्वसम्पन्न लोगो का परम कर्तव्य है जो भगवान की कृपा से सही स्थिति में...

बदायूं बिसौली आज दिनांक 30 मई 2020 को एक्शन एड ब्रिटिश हाई कमिशन/ यूनिसेफ के सहयोग से संचालित स्टार प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक गंगा सिंह व नई पहल शिक्षा परियोजना के जिला समन्वयक महेंद्र सिंह, ग्राम सैदपुर, गुढ़ाना ब्लॉक म्याऊं के ग्राम प्रधान टीकाराम ग्राम प्रवासी श्रमिकों को मास्क वितरण किए

बदायूं बिसौली आज दिनांक 30 मई 2020 को एक्शन एड ब्रिटिश हाई कमिशन/ यूनिसेफ के सहयोग से संचालित स्टार प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक गंगा सिंह व नई पहल शिक्षा परियोजना के जिला समन्वयक महेंद्र सिंह, ग्राम सैदपुर, गुढ़ाना ब्लॉक म्याऊं के ग्राम प्रधान टीकाराम ग्राम प्रवासी श्रमिकों को मास्क वितरण किए । नई पहल शिक्षा परियोजना जिला समन्वयक महेंद्र सिंह ने लोगों से फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बारे में और श्रम विभाग में पंजीकरण कराने के लिए लोगों को श्रम विभाग द्वारा ₹1000 धनराशि बैंक खाते में आने के संबंध में लोगों को जानकारी दी,और स्टार प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक गंगा सिंह ने कोविड-19 से बचाव संबंधी उपाय के बारे में जानकारी दी और सोशल डिस्टेंसिंग दूरी 1 मीटर की एक दूसरे से रखने एवं घर से बाहर जाने पर नाक, मुंह, को गमछा, रुमाल, मास्क से ढककर रखने को प्रेरित किया। तथा ग्राम प्रधान टीकाराम ने कोरोना से बचाव हेतु साबुन से 20 सेकंड तक हाथ धोने के बारे में जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया।

पत्रकारिता दिवस

   पत्रकारिता जोखिम भरा काम,दिन व दिन होता है पत्रकार का उत्पीड़न       बदायूँ सहसवान हिंदी भाषा में 'उदन्त मार्तण्ड' के नाम से पहला समाचार पत्र 30 मई 1826 में निकाला गया था। इसलिए इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इसे कलकत्ता से एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था। इसके प्रकाशक और संपादक भी वे खुद थे। इस तरह हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले पंडित जुगल किशोर शुक्ल का हिंदी पत्रकारिता की जगत में विशेष सम्मान है अब  पत्रकारिता एक जोखिम भरा काम है पत्रकार मारे जा रहे है। कुचले जा रहे हैं, गिरफ्तार हो रहे हैं।अदालतों के चक्कर लगा रहे हैं उनकी कलम को रोकने का काम किया जा रहा है ।जबकि पत्रकारिता को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का दर्जा प्राप्त है। कुछ लिखो, खतरा पैदा हो जाता है, खनन माफिया, शिक्षा माफिया, वन माफिया, दवा माफिया आदि के विरुद्ध समाचार प्रकाशित करने पर माफिया पत्रकार के दुश्मन बन बैठते है ।दिन व दिन जगह जगह पत्रकारों के साथ मारपीट,फ़र्ज़ी बेबुनियाद मुकदमे जैसी घटनाएँ घट रही हैं ।भेद खोलने से खत...

हेयर सैलून की दुकाने क्रमवद्ध तरीके से खुलवाए जाने के लिए सलमानी समाज के जिला अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

  बदायूँ सहसवान ऑल इंडिया जमात ए सलमानी जिला अध्यक्ष मुख़्तार सलमानी ने कहा की भारत लाक डाउन के चलते सलमानी समाज शासन के दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करने के लिए वचनबद्ध है। इसी कड़ी में सलमानी समाज के परिवार कोरोना वायरस से तो बच जायेंगे किन्तु भुखमरी से जरूर मर जायेंगे।उक्त विचार जिला अध्यक्ष ने जिलाधिकारी बदायूं को सौंपे गए समाज के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में व्यक्त किए। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत को सौंपे गए ज्ञापन में जिला अध्यक्ष मुख़्तार सलमानी ने बताया की वर्तमान में भारत देश कोरोना वायरस कोविड-19 की महामारी से जूझ रहा है। इस वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार द्धारा पूरे देश में सम्पूर्ण लाक डाउन घोषित किया है। जिसका हमारे समाज के लोगो ने कड़ाई से पालन किया लाक डाउन के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश के सभी जिलो में सभी दुकाने सप्ताह में क्रमवद्ध तरीक से स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देशो के अनुसार खुल रही है। किन्तु हमारे समाज की हेयर सैलून की दुकाने खुलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है।तथा उन्हें खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।जबकि समाज के लोग शासन के दिशा निर्देशो के अनुरूप द...

बदायूं- एक दर्जन से ज्यादा वाहनों को किया गया सीज

  बिना मास्क लगाए दर्जनों लोगो पर ठोका जुर्माना     बदायूँ सहसवान अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा अपर पुलिस अधीक्षक देहात ने नगर सहसवान में क्रमबद्ध तरीके से खुले बाजार में भारी भीड़ को देखकर अधिकारियों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। अधिकारियों ने भीड़ लगी दुकानों पर पहुंचकर जहां व्यापारियों को जमकर हड़काया वही खड़ी भीड़ को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए।तथा बिना मास्क लगाए वाहनों से घूम रहे दुपहिया वाहन चालकों के एक दर्जन से ज्यादा वाहन सीज कर दिए। तथा कई लोगों को मास्क न लगाने पर अर्थदंड डाला गया तथा कई दुकानों के कार्रवाई हेतु फोटोग्राफ्स भी लिए गए। अधिकारियों की कार्रवाई से बाजार में अफरा-तफरी मच गई व्यापारी दुकानें बंद करके इधर-उधर भागने लगे तो वही आनन-फानन में भीड़ भी छंटनी शुरू हो गई। ज्ञात रहे भारत लाक डाउन के चलते चौथे चरण में जिला प्रशासन ने क्रमबद्ध तरीके से कुछ दुकानों को खोलने की छूट दी है। जिसके तहत शनिवार को कपड़े की दुकान,रेडीमेड कपड़े की दुकान, जूते की दुकान, कपड़े सिलने की दुकान, फर्नीचर की दुकान, किराना प्रोविजनल स्टोर, स्टेशनरी, दवा, ...

बदायूं - हिंदी पत्रकारिता दिवस पर विशेष

-----------------------------   पत्रकारों, सामाजिक/सूचना कार्यकर्त्ताओं की सुरक्षा हेतु बने कानून।   राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर गठित हो शक्ति सम्पन्न आयोग।   चिकित्सा, बीमा व पेंशन योजनाओं का मिले लाभ।   बदायूँ शासन के तीन अंग हैं - विधायिका, कार्यपालिका व न्यायपालिका। समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने के कारण मीडिया का इतना महत्त्व बढ़ गया कि उसे लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाने लगा। इसके पीछे पत्रकारों की लम्बी संघर्ष गाथा है। इस समय प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ सोशल मीडिया ने एक महत्वपूर्ण स्थान बनाया है। सक्रियता बढ़ने से ख़तरे भी बढना स्वाभाविक है। मीडिया कर्मियों पर हमले होना,हत्या हो जाना, परिजनों का उत्पीड़न होना, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों व भ्रष्ट तत्वों द्वारा निरन्तर हमलों,फर्जी मुकदमे लिखे जाने की एक बहुत विशाल श्रन्खला है।  मीडिया कर्मियों की सुरक्षा को लेकर विभिन्न स्तरों पर आवाज भी उठी। संसद में भी अनेक बार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की गई। विभिन्न राज्य सरकारों ने भी अपने स्तर से सुरक्षा को लेकर दिशा निर्द...

बदायूं - मलाईदार पदों पर बैठे बाबुओ के पटल बदले

मलाईदार पदों पर बैठे बाबुओ के पटल बदले। मोहम्मद इशाहक वरिष्ठ लेखाकार तथा फरीद अहमद देखेंगे नगर की सफाई व्यवस्था।    बदायूँ सहसवान पालिकाध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने पालिका कार्यालय में एक लंबे समय से सोने का अंडा देने वाले पदों पर कुंडली मारे बैठे बाबुओ के पटल को बदलते हुए वरिष्ठ लेखाकार का कार्यभार देख रहे अब्दुल फरीद को हटाते हुए मोहम्मद इशाक को सौंपा है। मिली जानकारी के अनुसार पालिकाध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ़ बाबर मियां ने एक लंबे समय से सोने का अंडा देने वाले पदों पर कुंडली मारे बैठे बाबुओ के पटल को बदलते हुए वरिष्ठ लेखाकार पद का कार्यभार देख रहे अब्दुल फरीद को हटाकर मोहम्मद इशाहाक को सौंपा है। अधिशासी अधिकारी ने एक लंबे समय से वरिष्ठ लेखाकार पद के साथ ही कई अन्य पटल का कार्य देख रहे अब्दुल फरीद को हटाते हुए मोहम्मद इशाहाक को वरिष्ट लेखाकार खुर्शीद अहमद को स्ट्रीट लाईट,जलकल,पेंशन,वेतन तथा अंसार हुसैन को वाहनों के डीजल का रख रखाव पटल सौंपा है।अब्दुल फरीद अब सिर्फ नगर की सफाई व्यवस्था का कार्य देखेंगे। कार्यालय में बाबुओ के पटल बदले जाने से हर्ष की लहर दौड़ गई है।

काग़ज़ी तैयारी से टिड्डी हमले को किया जाएगा निष्फल

बदायूं भारत सरकार ने इसके लिए निर्देश जारी किए हैं,अलर्ट रहने को कहा गया है,ऐसी आकस्मिक आपदा से निपटने के लिए जो तैयारियां सदैव रहनी चाहिए,उन तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। केन्द्र सरकार में केन्द्रीय कृषि मंत्री हैं, राज्य मंत्री भी हैं, कृषि विभाग में केन्द्र स्तर के अधिकारियों के भी सारे पद भरे हुए हैं।इस कारण उन्होंने एडवाइजरी/निर्देश जारी कर अपने दायित्वों का निर्वहन कर लिया। इसी प्रकार राज्य में भी कृषि मंत्री, राज्य मंत्री व राज्य स्तरीय अधिकारियों के पद रिक्त नहीं है,अस्तु उन्होंने भी एलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए। मन्डल स्तर पर भी अधिकारियों का टोटा नहीं है, इसलिए उन्होंने भी निर्देश जारी कर अपने दायित्वों की इति श्री कर ली।सभी के द्वारा जारी निर्देशों में एक बात समान है और वह है कि टिड्डी के हमले से निपटने को किसान को ही तैयार रहना है। उत्तर प्रदेश मेंं जिला कृषि रक्षा अधिकारी के लगभग दो तिहाई पद लम्बे समय से रिक्त हैं, प्रभारियों के सहारे काम चलाया जा रहा है। तहसील स्तरीय अधिकारियों की तो स्थिति अत्यंत ही खराब है। कृषि हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है,तब यह स...

गाजियाबाद - वर्धमान गिफ्ट गैलरी में लगी आग

ब्रेकिंग   ग़ाज़ियाबाद: शहर के मेन बाजार अंबेडकर रोड की तरफ से तुराव नगर बाजार में वर्द्धमान गिफ्ट गैलरी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग जिसमें फायर बिग्रेड की गाड़ी समय प र पहुंचकर फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

झांसी विद्यालयों की फीस से राहत ना मिलने पर होगा आंदोलन

विद्यालयों में सिर्फ टयूशन फीस व बीयू की बढ़ाई फीस के निर्णय को वापिस लेने की मांग   झांसी। राष्ट्रभक्त के अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के मैनपुरी, प्रयागराज, गाजियाबाद आदि जिलों की भांति झांसी में भी लाॅकडाउन की अवधि में तीन माह विदयालयों में टयूशन फीस के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार की फीस ना लिये जाने की मांग की।  जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में अंचल अडजरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन के बाद जारी किये आदेश पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्कूलों में सिर्फ टयूशन फीस लिये जाने के निर्देश जारी किये। जिसके तहत मैनपुरी, प्रयागराज, गाजियाबाद जिलों में यह आदेश जारी कर दिया गया। लेकिन अभी तक झांसी जनपद में अभी तक यह आदेश जारी नहीं किया है। जिसके कारण विदयार्थियों के अभिभावकगण परेशान हैं। इसके साथ ही अंचल अडजरिया ने जिलाधिकारी से बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी द्वारा बढ़ाई गई फीस के निर्णय को वापस लिये जाने की मांग की। अंचल अडजरिया ने कहा कि यदि विदयार्थियों की फीस की सम्बन्ध में जल्द ही कोई राहत का निर्णय नहीं लिया गया तो लाॅकडाउन के बाद उनके नेतृत्व मे...

झांसी रघुकुल रीत सदा चली आई

     गत लोकसभा (2014) चुनाव में झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सु.श्री. उमा भारती जी ने आप मान्यवर जी के समक्ष बुन्देलखंड राज्य 3 साल के भीतर बनवा देने का वादा बुन्देलखंड की जनता ने किया था।         *उत्तर प्रदेश सरकार ने सात जनपदों क्रमशः झांसी, बाँदा, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, चित्रकूट एवं महोबा को मिलाकर बुन्देलखंड विकास बोर्ड का गठन किया है। इसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार ने सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना, दतिया एवं निवाड़ी को मिलाकर बुन्देलखंड विकास प्राधिकरण का गठन किया है। इन्ही समस्त जिलों को बुन्देलखंड मानकर केंद्र सरकार ने बुन्देलखंड पैकेज दिया था*।         ज्ञापन में मांग की गई कि इन क्षेत्रों के साथ लहार, पिछोर, करेरा, गोहांड, चंदेरी, गंजबासौदा, कटनी, सतना का चित्रकूट आदि क्षेत्रों को जोड़कर अखंड बुन्देलखंड राज्य का निर्माण किया जाना चाहिये।        देश की आज़ादी के 73 वर्ष बाद भी देश के हृदय स्थल बुन्देलखंड को सरकारी दस्तावेजो में अति पिछड़ा क्षेत्र लिखा जाता है जो सरकारों...

प्रेस विज्ञप्ति वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ का हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक डिजिटल मीडिया कार्यशाला का आयोजन

आज दिनांक 30/5/20 को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर वर्किंग जॉर्नलिस्टस ऑफ इंडिया संबंध भारतीय मजदूर संघ ने ऐतिहासिक डिजिटल मीडिया के लिए वेबनार के माध्यम से कार्य शाला का आयोजन किया। वर्किंग जॉर्नलिस्टस ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्री नरेन्द्र भंडारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजय उपाध्याय के साथ देश के कई प्रदेशों के वरिष्ठ पत्रकार साथी कार्यशाला में उपस्थित रहे। इस कार्यशाला के मुख्यवक्ता श्री तीर्थांकर सरकार ने डिजिटल मीडिया के तकनीकी और उससे लाभ कैसे लिया जाए इस पर उत्कृष्ट व्यख्यान दिया। तीर्थांकर सरकार व् अविनाश सिंह ने डिज़िटल मिडिया के बढ़ते प्रभाव पर ध्यान दिलाया और सभी पत्रकारों को डिजिटल मिडिया की तकनीक के विषय में जानकारी जी। उन्होंने कंटेंट बनाने,वेबसाइट की प्लानिंग,ब्लॉगिंग,सोशल मिडिया का महत्त्व,SEO समेत तमाम महत्वपूर्ण विषयो की जानकारी दी तथा उसपे चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने डिज़िटल मिडिया से कैसे अजिबिका कमाए इस पर भी मार्गदर्शन किया। किस तरह से आप गूगल एड एफिलेट मार्केटिंग,फेसबुक एड व् यू ट्यूब एड से कमा सकते है। जिज्ञाशा को सटीक तरीके ...

चारबाग रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले मुजीबुल्लाह को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सम्मानित किया

 चारबाग रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले मुजीबुल्लाह को कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने पत्र लिखकर किया सम्मानित

गाजियाबाद राष्ट्रीय लोक दल का मंथन

लोक डाउन का पीरियड चार खत्म होने जा रहा है       आगे लोग डॉन बढ़ना चाहिए /या- नहीं बढ़ना चाहिए तो क्या सहूलियत गाजियाबाद के व्यापारी फैक्ट्री वाले किसान मजदूर रिक्शा पटरी वाले को मिलनी चाहिए      (मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे खुलने चाहिए )              इस पर मंथन हुआ          राष्ट्रीय लोक दल के संगठन में आज सुबह

प्रतिदिन चल रही है सेवा:महन्त विजय गिरि जी

महामारी के चलते लोग डाउन 4 में भी अब ज्यादा लोग खाने के लिए परेशान है तड़पती धूप व गर्मी से बेहाल प्रवासी व मजदूर को भोजन ठंडा शरबत चाय नाश्ता प्रतिदिन सेवा कर रहे हैं महन्त बिजय गिरी जी महाराज जी ने बताया की कर्म को ही सेवा मानते हैं कर्म से ही भाग चमकता है इस विषम परिस्थिति में जो इंसान के काम आए वही सच्चा सेवा करने वाला है। आज जब से लोग डाउन लगा हुआ है तभी से महन्त विजय गिरी जी ने असहाय लोगों को सूखा राशन, भोजन, व चौराहे पर जितने भी प्रशासनिक अधिकारी लगे हुए हैं सभी को चाय नाश्ता ठंडा शरबत कोल्ड ड्रिंक की सेवा चल रही है। वही गरीब जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन, भोजन व चाय नाश्ता भी पहुंचाया जा रहा है।आज 70 आदमियों को राशन, 400 आदमियों का भोजन, और ठंडा शरबत, और चाय नाश्ता वितरण किया गया, ऐसे समय में महंत विजय गिरि जी महराज जरूरतमंद लोगों को जितनी सहायता पहुंचा सकते हैं। उतना करने को तैयार है। इसे कहते हैं करोना योद्धा महंत महंत विजय गिरि जी महराज ने कहा जब तक यह लोग डाउन रहेगा तब तक यह सेवा जारी रहेगी। चाहे उन्हें कुछ भी करना पड़े वह सेवा से पीछे नहीं हटेंगे। उनके साथ में संस्था के सभी ...

गाजियाबाद शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

  गाजियाबाद/ प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 शहीद स्मारक समिति द्वारा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई 30 मई वर्ष 1857 में हिंडन के तट पर अंग्रेज और भारतीय सेना के बीच युद्ध हुआ था जिसमें अनेक भारतीय सैनिक शहीद हुए थे शहीद स्मारक समिति द्वारा हर वर्ष 30 मई को यहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है लेकिन इस बार वैश्विक महामारी को रोना के कारण हुए लोक डाउन को देखते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए समिति के सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी समिति के अध्यक्ष पंडित रामआसरे शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम 19 वर्षों से लगातार किया जाता रहा है समिति जीडीए से लगातार मांग करती आई है कि हिंडन नदी के किनारे ऐतिहासिक शहीद स्थल बनाया जाए लेकिन प्रशासन इस पर सुनवाई नहीं कर रहा है इस अवसर पर समिति के मीडिया प्रभारी डॉक्टर बीके शर्मा हनुमान ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मर मिटने वालों का यही बाकी निशा होगा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता...

लखीमपुर खीरी युवराज दत्त महाविद्यालय से डॉ अजय कुमार आगा का वक्तव्य

अभी अभी कुछ ही महीने पहले कि बात है जब साल दो हज़ार उन्नीस अपने अवसान पर था और पूरा विश्व एक नए नवेले साल दो हज़ार बीस की प्रतीक्षा कर रहा था ठीक उसी समय चीन के वुहान नामक शहर में एक नया वायरस जन्म के चुका था ( वायरस का जन्म स्वाभाविक था या चीन की माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला की दें ये एक अन्य विषय है)। डब्लू एच ओ ने इस वायरस को नाम दिया कोविड 19। ये एक म्यूटेन्ट वायरस है जो कि पूर्व में पाए जाने वाले सार्स वायरस से विकसित हुआ है। इस वायरस के ऊपरी प्रोटीन खोल पर कँगूरों जैसी रचनाएँ पायी जाति है इसलिए इसे कोरोंना वायरस कहा गया। चीन के वुहान से निकल कर इस सूक्ष्म जीव ने छः महीनों में ही मानवों की दुनिया में तहलका मचा दिया है। आज के आँकड़े देखने पर पता चलता है की अब तक विश्व में लगभग साठ लाख मनुष्य इस बीमारी के चंगुल में फँस चुके हैं और साढ़े तीन लाख लोग काल कवलित भी हो चुके हैं। इस छोटे से वायरस ने इस छोटे से समय में मानव जाति की बहुत सी अवधरणाओ को मटिया मेट कर दिया । आज तक सभी यूरोप के देशों को विकसित देशों की गिनती में शामिल किया जाता था लेकिन इंगलैन्ड , इटली, स्पेन आदि देशों में भयंकर र...

सीतापुर में आज सिक्ख समाज द्वारा नगर के बाहर स्थित सड़कों पर केले का प्रसाद लोगों में वितरण किया

 *सीतापुर समाचार*      सीतापुर में आज सिक्ख समाज द्वारा नगर के बाहर स्थित सड़कों पर केले का प्रसाद लोगों में वितरण किया गया कनवा खेड़ा चौराहे निकट आर एम पी डिग्री कॉलेज पर आज सिक्ख समाज द्वारा केले का भंडारा प्रसाद वितरित किया गया सिक्ख समाज के तमाम लोगों ने इकट्ठा होकर राह में चलने वाले राहगीरों को केले का प्रसाद वितरित किया मालूम हो कि सिक्ख समाज इसी तरह से विभिन्न चौराहों पर इससे पहले भी भोजन पानी का वितरण लोगों को कर चुका है जिसमें नगर के सिक्ख बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

संभल हॉटस्पॉट में पथराव सिपाही से तीन घायल

 संभल हॉटस्पॉट में पथराव सिपाही समेत तीन घायल   संभल के हयातनगर थाना इलाके के सराय तरीन घोड़ा हॉटस्पॉट क्षेत्र में अभद्रता करने का विरोध पर जमकर पथराव हुआ मौके पर पहुंची लेपर्ड का सिपाही पता में घायल हो गया जबकि दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कई लोगों को हिरासत में लिया है थाना क्षेत्र में बेहतरीन का मोहल्ला बूढ़ा हॉट स्पॉट एरिया है पूरा निवासी साह अनवर के घर के बाहर पुलिस तैनात थी 2 दिन पहले वहां तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों को दूसरे स्थान पर तैनात कर दिया गया पड़ोसी मुहल्ला होज कटोरा निवासी युवक गुरुवार दोपहर शाह अनवर के घर के बाहर पहुंचा और उसके घर के बाहर तैनात रहे पुलिसकर्मियों का हवाला देकर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए उसकी पत्नी से अभद्रता करने लगा महिला ने घर के अंदर जाकर परिजनों को बताया तो उन्होंने उसका विरोध किया इसी बात को लेकर आरोपी युवक के परिजन मौके पर आ गए और कथा शुरू कर दिया पथराव की सूचना पर लेपर्ड पुलिसकर्मी दिनेश सिंह होमगार्ड्स कोमल के पास मौके पर पहुंचे लोगों को समझाते समय पथराव में सिपाही दिनेश सिंह भी चोटिल हो गया वहीं सहा अन...

 साइकिल से गिरकर घायल हुई महिला की मौत

 साइकिल से गिरकर घायल हुई महिला की मौत   बेटे के साथ साइकिल पर सवार होकर घर से निकली महिला साइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई उपचार को ले जाते समय महिला ने दम तोड़ दिया महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भी भेजा है नगर के मोहल्ला टंकी निवासी महिला भगवान देवी पत्नी नेमचंद अपने बेटे की साइकिल पर सवार होकर घर से इस्लामनगर रोड पर जाने के लिए निकली थी जैसे ही वह इस्लाम नगर रोड पर पहुंची तो साइकिल अनियंत्रित हो जाने के कारण महिला सिर के बल गिर गई जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और रास्ते में ही दम तोड़ दिया मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया सभी का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की परिजनों से जानकारी की तो परिजनों ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने की से मना कर दिया पुलिस द्वारा समझाए जाने पर परिजन मान गई पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया कोतवाल रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि साइकिल से गिरकर घायल हुई महिला की मौत हो गई बेटे की सूचना पर मह...

संभल में गोलगप्पे बेचकर लौट रहे युवक की करंट से मौत परिवार में मचा कोहराम

गोलगप्पे बेचकर लौट रहे युवक की करंट से मौत परिवार में मचा कोहराम   कोतवाली गुन्नौर इलाके में गोलगप्पे बेचकर साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे युवक की बिजली के खंभे में उतरे करंट की चपेट में आकर मौत हो गई किशोर को बचाने के प्रयास में एक युवक करंट से झुलस गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। क्षेत्र के गांव खादराबाद निवासी दृगपाल सिंह का 15 वर्षीय अंकित गोलगप्पे बेचकर परिवार का खर्च चलाता था गुरुवार की शाम अंकित गोलगप्पे बेचने के बाद साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था वह अभी गांव के पास पहुंचा ही था कि रास्ते में लगे बिजली के खंभे में उतर रहे करंट की चपेट में आकर होकर गिर गया रास्ते से गुजर रहे गांव निवासी ओमेंद्र बुरी तरह से झुलस गए परिजनों ने ओमेंद्र को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया करंट बेकसूर की मौत की सूचना पर पुलिस ने गांव पहुंच गई किशोर की मौत के परिजन में मचा कोहराम    

दिल्ली- लॉकडाउन को लेकर PM आवास पर मीटिंग

दिल्ली- लॉकडाउन को लेकर PM आवास पर मीटिंग,   पीएम मोदी और अमित शाह के बीच मीटिंग,   लॉकडाउन-5 को लेकर चर्चा की जा रही।   : दिल्ली-कोरोना महामारी के बीच नई एडवाइजरी जारी,   रेल मंत्रालय ने नई एडवाइजरी जारी की,   गर्भवती महिलाओं को यात्रा ना करने की सलाह,   बच्चों,बुजुर्गों को यात्रा ना करने की सलाह दी,   ट्रेन में लोगों की मौत पर नई गाइडलाइंस जारी,   बीमार लोग बहुत आवश्यक होने पर यात्रा करें।   :दिल्ली- 56 सीएनजी स्टेशनों को राष्ट्र को किया समर्पित,   केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्र को किया समर्पित,   आज 56 सीएनजी स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित,   आठ सीएनजी स्टेशनों का उद्घाटन भी किया,   11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 56 सीएनजी स्टेशन।

अमरोहा कोरोना ब्रेकिंग न्यूज़

अमरोहा कोरोना अपडेट --    अब तक टोटल मरीज 60,   आज पॉजिटिव मरीज मिला 1,   डिस्चार्ज हुए 31,   एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की हो चुकी है मौत,   जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 28,,

अमरोहा अपडेट --आसमान में उड़ रहा गुब्बारा अचानक किसान के घर मे गिरा

*अमरोहा अपडेट* ---   आसमान में उड़ रहा गुब्बारा अचानक किसान के घर मे गिरा,   गुब्बारे में रखी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस,   इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस देखकर परिजनों में मचा हड़कंप,   इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस विदेशी बताई जा रही है,   मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,   अमरोहा के थाना नौगांवा क्षेत्र मिलक का मामला ।।

सिद्धार्थनगर: कोरोना संक्रमण से जिले में हुई दूसरी मौत

 कोरोना संक्रमण से जिले में हुई दूसरी मौत     सिद्धार्थनगर: जिले में शुक्रवार को कोरोना के सात नए मरीज मिले हैं। इनमें छह नौगढ़ और एक डुमरियागंज तहसील का है। वहीं गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे नौगढ़ तहसील के एक कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत हो गई। जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 104 हो गई है। इसमें से दो की मौत और 32 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। सीएमओ डॉ.सीमा राय ने बताया कि शुक्रवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में नौगढ़ तहसील का एक 25 वर्षीय युवक, 26 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय व 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये सभी सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल मसिना में क्वारंटीन थे। वहीं एक और गांव में पति-पत्नी पॉजिटिव मिले हैं। 45 वर्षीय एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति डुमरियागंज क्षेत्र का है। सभी को आइसोलेट कराने की तैयारी की जा रही है। सीएमओ ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को मोहाना थाना क्षेत्र के 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वह मुंबई से आने के बाद 25 मई को मेडिकल कॉलेज में शुगर का इलाज कराने गया था। मेडिकल कॉलेज में जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी।    

 उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बयान

 उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बयान   मुख्यमंत्री जी ने कहा जो कोई भी इच्छुक कामगार और श्रमिक दूसरे प्रदेशों से लौटना चाहते हैं।   उनको निशुल्क प्रदेश में लाने की व्यवस्था की जाएगी   जनपद में लाकर जनपद स्तर से गांव में पहुंचाने तक की व्यवस्था की जाएगी    मुख्यमंत्री जी ने मुख्य सचिव निर्देश दिया है।   कि वो हर प्रदेश के मुख्य सचिव को चिट्ठी भेजे    जिससे जिस भी प्रदेश में जो भी कामगार या श्रमिक रह गए हैं।   उनकी सूची हमें उपलब्ध हो और उन्हें उनके जनपद तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई जा सके    1483 ट्रेन प्रदेश पहुंची हैं, आज ये संख्या 1500 हो जाएगी   आज 46 ट्रेन और आएंगी, लगभग 20 लाख 14 हजार लोग 1483 ट्रेन में आ चुके हैं।

बदायूँ सहसवान ऑनलाइन टैलेंट वार यह ऐसा कंपटीशन है जिसमें ना तो कोई ऑडिशन की फीस है और ना ही कोई रजिस्ट्रेशन फीस इस प्रतियोगिता में कई समाजसेवी जीतने वाले को सम्मानित करेंगे एवं कई बिजनेसमैन रनर और विनर को ट्राफी, शील्ड, मेडल पहनाकर सम्मानित करेंगे बदायूं के सहसवान में ऑनलाइन होने वाला यह पहला कंपटीशन है बताते चलें कि इसके दो राउंड होंगे पहला राउंड फेसबुक पेज जिसका नाम आमिर अली है उस पर वीडियो अपलोड की जाएगी पहले राउंड में 30 लाइक लाना अनिवार्य है ताकि दूसरे राउंड में प्रवेश कर सकें एवं दूसरे राउंड में वीडियो यूट्यूब चैनल आमिर अली सहसवान पर अपलोड की जाएगी जिसमें की सबसे ज्यादा लाइक लाने वाले को विनर ट्रॉफी ,शील्ड, मेडल, सर्टिफिकेट कई गिफ्ट देकर सम्मानित किया जाएगा एवं रनर को मेडल ,शील्ड, ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा यह ऑनलाइन टैलेंट बार छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने का एक जरिया है ।एवं लॉक डाउन में मनोरंजन का एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है

की जाएगी पहले राउंड में 30 लाइक लाना अनिवार्य है ताकि दूसरे राउंड में प्रवेश कर सकें एवं दूसरे राउंड में वीडियो यूट्यूब चैनल आमिर अली सहसवान पर अपलोड की जाएगी जिसमें की सबसे ज्यादा लाइक लाने वाले को विनर ट्रॉफी ,शील्ड, मेडल, सर्टिफिकेट कई गिफ्ट देकर सम्मानित किया जाएगा एवं रनर को मेडल ,शील्ड, ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा यह ऑनलाइन टैलेंट बार छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने का एक जरिया है ।एवं लॉक डाउन में मनोरंजन का एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है।

सारे दिशा-निर्देशों को भूलकर वही पुरानी दिनचर्या में देखा सहसवान नहीं दिखा सोशल डिस्टेंसिंग, मुंह से मास्क भी गायब

   बदायूँ सहसवान शासन-प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर लंबे समय से चलाया जा रहा जागरूकता एवं सतर्कता अभियान का जनता पर कोई असर नहीं पड़ा है। जिलाधिकारी द्वारा दुकान खुलने की अनुमति मिलते ही कारण मानो सहसवान क्षेत्रवासियों को हरी झण्डी मिल गई हो जो सारे दिशा-निर्देशों को भूलकर वही पुरानी दिनचर्या में दिखे। साथ ही उनके मुंह से मास्क भी गायब था। इतनी बड़ी लापरवाही का ध्यान जनता नही कर रही है नगर के अकबराबाद बाजार बिल्सनगंज आदि रोड पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। जिनके बीच नाम मात्र का भी सोशल डिस्टेंस नही था। जो भीड़ का रूप लेकर खड़े हुए थे और मुंह से मास्क भी गायब था। बाजार खुलने की खुशी में कोरोना जैसी महामारी को भूल गए थे। इस भीड़ के दौरान कोई भी अधिकारी नहीं दिखा जो सोशल डिस्टेंस का पालन करा सके।

 सैलून संचालकों ने अपनी दुकानें खोलने के लिए जिला अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

  मुजफ्फर नगर मुजफ्फरनगर लॉकडाउन में आर्थिक समस्या का सामना कर रहे सैलून संचालकों ने अपनी सैलून ब्यूटी पोलोर की दुकानें खोलने की मांग की है। इसके लिए जिलाधिकारी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिलाधिकारी के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया है। इसमें सैलून ब्यूटी पार्लर के दुकानदार के लोगों ने बताया कि देशभर में चल रहे लॉकडाउन में सरकार द्वारा आवश्यक वस्तुओं की दुकान खोलने के लिए छूट दी गई। जो समय-सीमा में खोली भी जा रही है। वहीं सरकार द्वारा रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन के लिए अलग-अलग नियम बनाए गए हैं। जिससे अलग समय सीमा में जिनकी अनुमति है। ऐसे में सैलून ब्यूटी पार्लर के दुकानदारों के एसोसिएशन ने भी जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें सैलून संचालकों द्वारा बताया गया की हम मुजफ्फरनगर सैलून एसोसिएशन के सदस्य हैं तथा लोक डाउन से ही हम सभी की दुकानें बंद चली आ रही है जिससे रहने सहने खाने-पीने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हम सभी लॉक डाउन का पूरा पालन करते हुए अपने-अपने सैलून ब्यूटी पार्लर खोलना चाहते हैं ताकि परिवार का गुजारा कर सकें ....   बाइट,,...

वाराणसी- दूरदराज से आने जाने वाले प्रवासियों की हो रही सेवा

दूरदराज से आने जाने वाले प्रवासियों की कर रहे सेवा   सेवाभारती समिति द्वारा भूखे प्यासे प्रवासियों के लिए 24 घंटे लंगर चलाकर कर रहे लोगो की सेवा   *वाराणसी/रोहनिया* आज शनिवार को सेवा भारती समिति काशी प्रान्त के नेतृत्व में प्रवासी श्रम देवताओं के सेवा हेतु NH-2 अखरी बाईपास पर 24 घण्टे अनवरत सेवा कार्य किया गया जिसमें प्रति दिन लगभग 1500-2000 लोगों के लिए अल्पाहार से लेकर भोजन ,दवा , बच्चों के लिए दूध, पैदल यात्रियों के लिए चप्पल,गमछा, एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई हैं। इसी क्रम में सेवा कार्य प्रान्त सेवा प्रमुख परमेश्वर,विभाग सेवा प्रमुख विनोद,भाग सेवा प्रमुख राम नारायण,सहयोजक नारायणी सिंह,शशि सेवा प्रमुख के अलावा आदि लोग सेवा भाव के लिए मौजूद रहे।

दिनांक 29-05-20 को जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा एलआरपी पुलिस चौकी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण चौकी परिसर के सैनीटाइजेशन कार्य का अवलोकन किया गया तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक सुरक्षा उपकरणों की जाँच की गयी। साथ ही समस्त पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग कर चौकी परिसर के नियमित सैनिटाइजेशन तथा ड्यूटी के दौरान सम्पूर्ण सुरक्षा उपकरणों को धारण कर सतर्कता बरतते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रखने व लॉकडाउन का अक्षरशः पालन कराने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये। तथा सम्पूर्ण शहर क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग, बैरियर आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को रोस्टर के अनुरूप लॉकडाउन का पालन कराने, उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा स्वयं भी सतर्क रहकर संक्रमण से बचे रहने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

दिनांक 29-05-20 को जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा एलआरपी पुलिस चौकी का निरीक्षण किया गया इस दौरान सम्पूर्ण चौकी परिसर के सैनीटाइजेशन कार्य का अवलोकन किया गया तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक सुरक्षा उपकरणों की जाँच की गयी। साथ ही समस्त पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग कर चौकी परिसर के नियमित सैनिटाइजेशन तथा ड्यूटी के दौरान सम्पूर्ण सुरक्षा उपकरणों को धारण कर सतर्कता बरतते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रखने व लॉकडाउन का अक्षरशः पालन कराने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये। तथा सम्पूर्ण शहर क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग, बैरियर आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को रोस्टर के अनुरूप लॉकडाउन का पालन कराने, उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा स्वयं भी सतर्क रहकर संक्रमण से बचे रहने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।