आगरा-- आज संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मास्क पेंटिंग पर एक वर्कशॉप आयोजित की गई वर्कशॉप का प्रशिक्षण फेवीक्रिल सुपर एक्सपर्ट *कनिका माथुर* द्वारा दिया गया
वर्कशॉप का शुभारंभ निरोज यादव (प्रोo ऑo, एनoएसoएसo ) ने डॉo रामवीर सिंह चौहान एनoएसoएसo कोऑर्डिनेटर डॉ भीमराव अंबेडकर विoविo आगरा) तथा डॉoमोहिनी तिवारी (प्राचार्या संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय आगरा) के स्वागत से किया l *डॉo रामवीर सिंह चौहान* जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के साथ ही अब हमें जीना सीखना होगा कोरोना वायरस से डरना नहीं है बल्कि उस से सावधान रहना है उन्होंने मास्क पेंटिंग वर्कशॉप के लिए शुभकामनाएं दी l
प्राचार्या *डॉo मोहिनी तिवारी* जी ने कहा कि मास्क लगाना अब हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है इस वर्कशॉप के द्वारा छात्राएं अपने मास्क पर विभिन्न प्रकार की पेंटिंग बनाकर उसे सुंदर व आकर्षक बना सकेंगी l वर्कशॉप की प्रशिक्षणदात्री *कनिका माथुर* ने विभिन्न रंगों के माध्यम से भिन्न भिन्न प्रकार के मास्क पर पेंटिंग बनाकर छात्राओं को सिखाया l अनेक छात्राओं ने भी साथ-साथ प्रशिक्षण लेकर अपने-अपने मास्क पर पेंटिंग बनाई l इस वर्कशॉप में छात्राओं के अतिरिक्त महाविद्यालय के सभी प्रवक्ता उपस्थित रहे l कार्यक्रम की संयोजिका *निरोज यादव* रही l
आगरा से जिला संवाददाता दिशिका मीणा के साथ ब्यूरो चीफ देवेन्द्र जादौन की रिपोर्ट