बदायूँ सहसवान थाना क्षेत्र के गांव सुजाावली में बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से किसान की भैंस की मौत हो गई। वह घर पर भैंस बनी थी। तगड़ी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी भैंसें मौके पर ही मर गई।की आपको बताते चलें रात से बूंदाबांदी होने के कारण आज सुबह बिजली ग्राम सुजावली मैं शिशुपाल सिंह की भैंस के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। पता चलते ही परिवारीजनो ने देखा तो उनकी भैंस मरी पड़ी थी परिजनों में भैंस की मौत देखकर कोहराम मच गया।किसान की भैंस मरने से से परिवार में कोहराम मच गया। गांव में भैंस की मौत का सन्नाटा पसर गया।