बदायूं बिसौली आज दिनांक 30 मई 2020 को एक्शन एड ब्रिटिश हाई कमिशन/ यूनिसेफ के सहयोग से संचालित स्टार प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक गंगा सिंह व नई पहल शिक्षा परियोजना के जिला समन्वयक महेंद्र सिंह, ग्राम सैदपुर, गुढ़ाना ब्लॉक म्याऊं के ग्राम प्रधान टीकाराम ग्राम प्रवासी श्रमिकों को मास्क वितरण किए
बदायूं बिसौली
आज दिनांक 30 मई 2020 को एक्शन एड ब्रिटिश हाई कमिशन/ यूनिसेफ के सहयोग से संचालित स्टार प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक गंगा सिंह व नई पहल शिक्षा परियोजना के जिला समन्वयक महेंद्र सिंह, ग्राम सैदपुर, गुढ़ाना ब्लॉक म्याऊं के ग्राम प्रधान टीकाराम ग्राम प्रवासी श्रमिकों को मास्क वितरण किए ।
नई पहल शिक्षा परियोजना जिला समन्वयक महेंद्र सिंह ने लोगों से फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बारे में और श्रम विभाग में पंजीकरण कराने के लिए लोगों को श्रम विभाग द्वारा ₹1000 धनराशि बैंक खाते में आने के संबंध में लोगों को जानकारी दी,और स्टार प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक गंगा सिंह ने कोविड-19 से बचाव संबंधी उपाय के बारे में जानकारी दी और सोशल डिस्टेंसिंग दूरी 1 मीटर की एक दूसरे से रखने एवं घर से बाहर जाने पर नाक, मुंह, को गमछा, रुमाल, मास्क से ढककर रखने को प्रेरित किया। तथा ग्राम प्रधान टीकाराम ने कोरोना से बचाव हेतु साबुन से 20 सेकंड तक हाथ धोने के बारे में जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया।