मलाईदार पदों पर बैठे बाबुओ के पटल बदले।
मोहम्मद इशाहक वरिष्ठ लेखाकार तथा फरीद अहमद देखेंगे नगर की सफाई व्यवस्था।
बदायूँ सहसवान पालिकाध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने पालिका कार्यालय में एक लंबे समय से सोने का अंडा देने वाले पदों पर कुंडली मारे बैठे बाबुओ के पटल को बदलते हुए वरिष्ठ लेखाकार का कार्यभार देख रहे अब्दुल फरीद को हटाते हुए मोहम्मद इशाक को सौंपा है।
मिली जानकारी के अनुसार पालिकाध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ़ बाबर मियां ने एक लंबे समय से सोने का अंडा देने वाले पदों पर कुंडली मारे बैठे बाबुओ के पटल को बदलते हुए वरिष्ठ लेखाकार पद का कार्यभार देख रहे अब्दुल फरीद को हटाकर मोहम्मद इशाहाक को सौंपा है।
अधिशासी अधिकारी ने एक लंबे समय से वरिष्ठ लेखाकार पद के साथ ही कई अन्य पटल का कार्य देख रहे अब्दुल फरीद को हटाते हुए मोहम्मद इशाहाक को वरिष्ट लेखाकार खुर्शीद अहमद को स्ट्रीट लाईट,जलकल,पेंशन,वेतन तथा अंसार हुसैन को वाहनों के डीजल का रख रखाव पटल सौंपा है।अब्दुल फरीद अब सिर्फ नगर की सफाई व्यवस्था का कार्य देखेंगे।
कार्यालय में बाबुओ के पटल बदले जाने से हर्ष की लहर दौड़ गई है।