बेरोजगार व्यक्तियों को स्वरोजगारयुक्त बनाने हेतु चार माह का सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के आवेदन की अन्तिम तिथि 15 जूनः-एस0के0 त्रिपाठी
बेरोजगार व्यक्तियों को स्वरोजगारयुक्त बनाने हेतु चार माह का सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के आवेदन की अन्तिम तिथि 15 जूनः-एस0के0 त्रिपाठी
हरदोई, 29 मई 2020ः- उपायुक्त उद्योग सुनील कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जाति सब प्लान/ट्राइबल सब प्लान के 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगार व्यक्तियों को स्वरोजगारयुक्त बनाने हेतु चार माह का सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र हरदोई के द्वारा उद्यमिता विकास प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के माध्यम से संचालित किया जाना प्रस्तावित है। चयनित प्रशिक्षणार्थियों को वरीयता क्रम में दो सत्रों में प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। बजट प्राप्त होने की स्थिति में 90 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। पुरूषों हेतु तकनीकी टेªड मोबाइल रिपेयरिंग आठवी पास अनिवार्य तथा महिलाओं हेतु गैर तकनीकी टेªड व्यूटीशियन लिखने पढ़ने का ज्ञान अनिवार्य होना आवश्यक है का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा, इसमें 01 माह का उद्यमिता विकास हेतु सैद्धान्तिक प्रशिक्षण तथा 03 माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण शामिल है। दिव्यांजन को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के इच्छुक अभ्यर्थी जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र हरदोई से निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 15 जून 020 को सायं 5.00 बजे तक है।
योजना में अभ्यार्थियों का चयन उनके शैक्षिक योग्यता/अनुभव तथा साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। योजना में पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अथवा अन्य किसी राजकीय योजना मे प्रशिक्षण ले चुके अभ्यर्थी एवं शिक्षारत अभ्यर्थी मान्य नही होगे। इस योजना की विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र हरदोई से एवं दूरभाष नम्बर 9839610262 पर सम्पर्क किया जा सकता है।