दिनांक 29-05-20 को जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा एलआरपी पुलिस चौकी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण चौकी परिसर के सैनीटाइजेशन कार्य का अवलोकन किया गया तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक सुरक्षा उपकरणों की जाँच की गयी। साथ ही समस्त पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग कर चौकी परिसर के नियमित सैनिटाइजेशन तथा ड्यूटी के दौरान सम्पूर्ण सुरक्षा उपकरणों को धारण कर सतर्कता बरतते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रखने व लॉकडाउन का अक्षरशः पालन कराने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये। तथा सम्पूर्ण शहर क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग, बैरियर आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को रोस्टर के अनुरूप लॉकडाउन का पालन कराने, उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा स्वयं भी सतर्क रहकर संक्रमण से बचे रहने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए
दिनांक 29-05-20 को जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा एलआरपी पुलिस चौकी का निरीक्षण किया गया
इस दौरान सम्पूर्ण चौकी परिसर के सैनीटाइजेशन कार्य का अवलोकन किया गया तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक सुरक्षा उपकरणों की जाँच की गयी। साथ ही समस्त पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग कर चौकी परिसर के नियमित सैनिटाइजेशन तथा ड्यूटी के दौरान सम्पूर्ण सुरक्षा उपकरणों को धारण कर सतर्कता बरतते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रखने व लॉकडाउन का अक्षरशः पालन कराने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये। तथा सम्पूर्ण शहर क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग, बैरियर आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को रोस्टर के अनुरूप लॉकडाउन का पालन कराने, उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा स्वयं भी सतर्क रहकर संक्रमण से बचे रहने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।