हरदोई
खाना खाने आने वालों का नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित करें:- जिलाधिकारी
सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्राथमिकता पर पीपीई किट एवं मास्क उपलब्ध करायेंः- खरे
नगर में होम क्वाइंटाइन किये व्यक्तियों के घरों पर आशा के माध्यम से पोस्टर लगवायें:- पुलकित
दोनों तालाबों का लेखपालों के माध्यम से सीमाकंन कराकर सौर्दयीकरण कार्य प्रारम्भ करायें:-डीएम
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने नगर पंचायत बेनीगंज में सामुदायिक रसोई, क्वाइंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया तथा थाना बेनीगंज में नगर पंचायत की कोरोना निगरानी समिति में वार्ड के सभासदों एवं आंगबाड़ि़यों के साथ अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों एवं होम क्वाइंटाइन किये लोगों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी हासिल की। सामुदयिक रसोई के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देश दिये कि सामुदायिक रसोई में किसी कार्डधारक को खाना न खिलायें बल्कि रसोई में गरीब, असहाय, दिव्यांग एवं मजबूर लोगों को ही भोजन करायें तथा खाना खाने आने वालों का नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित किया जाये।
सीवीजी इंटर कालेज आॅफ साइन्स कुर्सी रोड बेनीगंज में संचालित क्वाइंटाइन सेंटर के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सण्डीला एवं एमओआईसी को निर्देश दिये कि महाराष्ट्र, दिल्ली एवं गुजरात से आने वाले सभी प्रवासी श्रमिकों के सैम्पल की जांच कराई जाये और सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें राशन की किट उपलब्ध कराते हुए वाहन द्वारा गांवों के लिए रवाना करें। उन्होने सफाई कर्मचारियों के पास पीपीई किट आदि न होने की जानकारी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये क्वाइंटाइन सेंटरों पर तैनात समस्त सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्राथमिकता पर पीपीई किट एवं मास्क उपलब्ध करायें। उन्होने यह भी निर्देश दिये प्रवासियों को गुणवत्ता युक्त भोजन देने के साथ कमरों में ही पेयजल की व्यवस्था करायें।
इसके उपरान्त थाना बेनीगंज के परिसर में कोरोना निगरानी समिति नगर पंचायत के सभासदों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि अपने-अपने वार्डो में आने वाले प्रत्येक प्रवासी श्रमिक के सम्बन्ध में जानकारी रखें और इसकी सूचना तत्काल थानाध्यक्ष, चिकित्सक एवं उप जिलाधिकारी को दें और नगर में होम क्वाइंटाइन किये व्यक्तियों के घरों पर आशा के माध्यम से पोस्टर लगवायें और आशा द्वारा होम क्वाइंटाइन व्यक्ति एवं उसके परिवार के सदस्यों की हर तीसरे दिन स्वास्थ्य की जांच कर आख्या संबंधित एमओआईसी को उपलब्ध करायें। जिलाधिकाकरी ने कहा कि आमजमास की समस्याओं को देखते हुए सरकार द्वारा दिन निर्धारित करते हुए दुकाने खोलने के निर्देश दिये गये है और उसी के अनुसार दुकाने प्रातः 07 से सांय 05 बजे खुलवायी जा रही है। उन्होने कहा कि सभी दुकानदार एवं आमजनमानस सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले तथा पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने भी सभासदों एवं आंगनबाड़ी से कहा कि मोहल्लों में चोरी-छिपे बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों पर कड़ी नजर रखें और इसकी सूचना तत्काल पुलिस एवं प्रशासन को दें और होम क्वाइंटाइन लोगों से मिलते समय पूर्ण सावधानी बरते और समय-समय पर साबुन से हाथ धोने के साथ मास्क अनिवार्य रूप से लगाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने थाने के निरीक्षण में लंबित प्रकरण, अपराध, बीट रजिस्टर आदि की समीक्षा की। इसके बाद जिलाधिकारी ने ब्लाक भरावन के ग्राम उमरारी के पौराणिक सूरज कुण्ड एवं राम तालाब का निरीक्षण किया तथा डीसी मनरेगा एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि दोनों तालाबों का लेखपालों के माध्यम से सीमाकंन कराकर सौर्दयीकरण कार्य मनरेगा के माध्यम से प्रारम्भ कराये साथ वृक्षारोपण भी वृहद स्तर पर करायें और इस कार्य में गांव में आने वाले अधिक से अधिक प्रवासी मजदूरों को काम दें ताकि उन्हें भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो। इस अवसर पर दुर्गा मंदिर में आयोजित कोरोना निगरानी समिति ग्राम पंचायत उमरारी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान एवं आशाओं को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत एवं मजरों में आने वाले प्रवासियों पर कड़ी नजर रखें और पीड़ित लोगों के अलावा गांव के अन्य लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करें।
निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मी एन, उप जिलाधिकारी सण्डीला मनोज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, थानाध्यक्ष बेनीगंज, ईओ बेनीगंज आदि मौजूद रहे।