हेयर सैलून की दुकाने क्रमवद्ध तरीके से खुलवाए जाने के लिए सलमानी समाज के जिला अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
बदायूँ सहसवान ऑल इंडिया जमात ए सलमानी जिला अध्यक्ष मुख़्तार सलमानी ने कहा की भारत लाक डाउन के चलते सलमानी समाज शासन के दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करने के लिए वचनबद्ध है। इसी कड़ी में सलमानी समाज के परिवार कोरोना वायरस से तो बच जायेंगे किन्तु भुखमरी से जरूर मर जायेंगे।उक्त विचार जिला अध्यक्ष ने जिलाधिकारी बदायूं को सौंपे गए समाज के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में व्यक्त किए।
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत को सौंपे गए ज्ञापन में जिला अध्यक्ष मुख़्तार सलमानी ने बताया की वर्तमान में भारत देश कोरोना वायरस कोविड-19 की महामारी से जूझ रहा है। इस वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार द्धारा पूरे देश में सम्पूर्ण लाक डाउन घोषित किया है। जिसका हमारे समाज के लोगो ने कड़ाई से पालन किया लाक डाउन के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश के सभी जिलो में सभी दुकाने सप्ताह में क्रमवद्ध तरीक से स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देशो के अनुसार खुल रही है। किन्तु हमारे समाज की हेयर सैलून की दुकाने खुलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है।तथा उन्हें खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।जबकि समाज के लोग शासन के दिशा निर्देशो के अनुरूप दुकाने खोलने के लिए वचनवद्ध है। सलमानी समाज की दुकाने बीते 65 दिन से बंद पडी है| जो हमारे समाज की जीविका का मुख्या स्त्रोत है। जिसके कारण हमारे परिवार भुखमरी के कगार पर पहुँच गए है।एक और सलमानी समाज की दूकाने खुलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगा हुआ है।तो दूसरी और समाज के किसी भी परिवार को सरकारी मदद नहीं मिली है|जबकि शासन द्धारा गरीबो की मदद के लिए बेशुमार योजनाए लागू की गई है।हमारे समाज के लोगो को किसी भी योजना का अव तक कोई लाभ नहीं मिला है|
जबकि सलमानी समाज के लोगो की आय का मुख्य साधन हेयर सैलून की दुकाने है।
जिला अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से सलमानी समाज की आजीविका का एक मात्र साधन हेयर सैलून की दुकाने दूसरे लोगो की चरण वद्ध तरीके खुल रही दुकाने की सूची में शामिल करते हुए सलमानी समाज के लोगो की दुकाने खुलवाने का अनुरोध किया है।
ज्ञापन देने बालो में अफसर सलमानी,अक्कन सलमानी,अवरार सलमानी,गुड्डू सलमानी,नजीबुल सलमानी,आसिफ सलमानी,अनवर सलामानी,आलम सलमानी,मसर्रत सलमानी सहित सलमानी समाज के लोग शामिल थे।