रजागंज खीरी
*थाना हैदराबाद* क्षेत्र के केशवापुर चौराहे पर स्मैक धन्धा जोरों पर है जिसमें केशवापुर निवासी एक युवक स्मैक बेचनें से लेकर उसका सेवन कर क्षेत्र में अपराध कर रहा है क्षेत्र में मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ रही है जिसपर हैदराबाद पुलिस अंकुश नही लगा पा रही है हैदराबाद और गोला के बार्डर ऐरिया में पडनें वाले चौराहे पर स्मैक की खरीद फरोख्त का धन्धा जोरो पर है जिसमें गोला गोकर्ण नाथ के तमाम लडके जो केशवापुर चौराहे पर स्मैक खरीदनें आते है तथा यह स्मैक पडोसी जन पद शाहजहांपुर से खरीद कर खीरी में बिक्री की जा रही है लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस के कानों पर जूं नही रेंग रही है क्षेत्र के पास पडोस के युवा वर्ग इस बुरी लत की चपेट में आते नजर आ रहे है एक व्यक्ति दिन में 2000/से लेकर 2500की स्मैक का सेवन कर रहा है अगर उसको पैसा नही मिल रहा है तो वह क्षेत्र में बडे पैमानें पर क्राइम कर रहे है
*पुलिस की सुस्ती*
के नतीजे से क्षेत्र में अपराध बढ रहा है जो किसी न किसी दिन बडी घटना को अन्जाम देगा
क्षेत्र में बढ रही घटनाओं से ग्रामीणों तथा वयापारी वर्ग में रोष व्याप्त है पर हैदराबाद पुलिस कुछ नही कर रही है न ही वहा क्षेत्र में चल रहे
इस कारोबार पर अंकुश लगानें का काम करनें की बजाय उन्हे प्रोत्सहन दे रही है।