बदायूं सहसवान ऑल इंडिया जमाते सलमानी द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर नियमानुसार बाल हेयर कटिंग की दुकान खुलवाए जाने की मांग की गई।पत्र में कहा गया कि कोरोना कोविड। 19 की महामारी से देश जुझ रहा है ।इस वायरस से बचाव हेतु हमारी भारत सरकार द्वारा देश में संपूर्ण लॉक डाउन घोषित किया गया जिसका हम लोगों ने पढ़ाई से पालन किया है ।लॉक डाउन के चौथे चरण मैं मार्केट की लगभग सभी दुकान है। हफ्ते मैं एक या दो बार शासन के नियम अनुसार खुल रही हैं ।किंतु हेयर कटिंग की दुकान है। खुलने पर प्रतिबंध है। ऐसी स्थिति में सलमानी समाज के सामने समस्या खड़ी हो गई है और यह समाज भुखमरी की स्थिति में पहुंच गया है।एक ओर हमारी दुकाने खोलने पर प्रतिबंध है दूसरी ओर सलमानी समाज के लोगों को आज तक किसी भी प्रकार की सरकारी मदद नहीं मिली जबकि शासन द्वारा गरीबों की मदद के लिए बेशुमार योजनाएं लागू की गई है ।आज तक हम लोगों को किसी भी तरह की कोई मदद और ना ही किसी योजना का लाभ प्राप्त हुआ है।पत्र भेजने वाला हूं मैं वासिफ हुसैन सलमानी नाजिम अली सलमानी मुनव्वर अली सलमानी मुजीब अहमद सलमानी नरेश पाल बालवर सादिक सलमानी शाहिद सलमानी साजिद सलमानी चमन सलमान अरशद अली आदि।