राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज पुलिस का काला कारनामा आया सामने
युवक दानिश के बड़े भाई मोहम्मद जावेद के खरीदे वाहन बजाज एवेंजर UP32 GU 5934 का छोटे भाई दानिश पर लगाकर चोरी का इल्जाम भेजा जेल,
बीती 11,मई 2020 को मोहम्मद जावेद नामक युवक ने राजा जी पुरम इस्थित बॉम्बे बाइक पॉइंट से एक वाहन बजाज एवेंजर जोकि 35,000 की कीमत पर खरीदी थी, जिसका 30,000 रुपए देकर रसीद प्राप्त की व 5000 रुपए ट्रांसवर के बाद देने की हुई थी बात, लेकिन लॉक डाउन घोषित होने के कारण नही हो पाई ट्रांसफर,
जिसके चलते दिनांक 26 मई को उसके छोटे भाई दानिश इमरान अंसारी गाड़ी चलाने की नीयत से एरा नर्सिगहोम की केन्टीन के पास चाय पीने पहुचा तभी वहां दो पुलिस कर्मी पहुचे और उस लड़के से गाड़ी पेपर की पूछताछ करने के बहाने बालागंज चौकी ले गये जहाँ बाद में गाड़ी चोरी का इल्जाम में जेल भेजने की बात कही तभी युवक दानिश इमरान अंसारी ने घर वालो को दी सूचना दी,
सूचना मिलते ही युवक दानिश की माँ ज़ेबुन निसा व बड़े भाई मोहम्मद जावेद ने चौकी पहुंच कर चौकी पर मौजूद एस आई को बाइक खरीद की ऑरिजनल रसीद एवं आर सी की छाया प्रति दिखाई देखने के बाद एस आई ने 5000,रुपय की मांग की ना देने पर एस आई ने दिखाया कारनामा कागज़ रख लिये और उक्त गाड़ी के साथ साथ थाने पर खडी एक और गाड़ी के साथ बराम्दगी दिखा कर अपनी टी आर पी बढ़ाने हेतू भेज दिया जेल।