रक्तदान - महादान 31 मई 2020 दिन रविवार - लायंस उपकार नेत्र चिकित्सालय राजकीय पॉलिटेक्निक के सामने- एरा रोड- लखीमपुर
आज माननीय प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जी से ज़ूम एप्प के माध्यम से अपनी बात कहने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
प्रिय साथियों, नमस्कार !!! मित्रों आज अपना देश कोविड-19 के चलते एक वैश्विक महामारी और विषय परिस्थितियों के दौर से गुजर रहा है। हमें मिल कर इसका सामना करना है और मानवता की सेवा दिल से करनी है। हम सभी ने मिलकर समाजसेवी मुहिम में अपना योगदान दिया भी है और उसीक्रम में एक कदम और बढ़ाना है और वो है *रक्तदान* ,क्योंकि इससे बड़ा से कोई व्यक्तिगत दान नहीं हो सकता। किसी के जीवन की रक्षा एक पुण्य है। आइये इस मुहिम के भागीदार बनें और 31मई 2020, रविवार, प्रातः 10 बजे से लायन्स उपकार नेत्र चिकित्सालय, राजकीय पालिटेक्निक के सामने, ऐरा रोड, लखीमपुर में लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार द्वारा पूरे सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। कृपया अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और जनमानस को भी इसके लिए प्रेरित करें। धन्यवाद!!! सादर- आर्येन्द्र पाल सिंह, अध्यक्ष, लायन्स क्लब लखीमपुर