सारे दिशा-निर्देशों को भूलकर वही पुरानी दिनचर्या में देखा सहसवान नहीं दिखा सोशल डिस्टेंसिंग, मुंह से मास्क भी गायब
बदायूँ सहसवान शासन-प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर लंबे समय से चलाया जा रहा जागरूकता एवं सतर्कता अभियान का जनता पर कोई असर नहीं पड़ा है। जिलाधिकारी द्वारा दुकान खुलने की अनुमति मिलते ही कारण मानो सहसवान क्षेत्रवासियों को हरी झण्डी मिल गई हो जो सारे दिशा-निर्देशों को भूलकर वही पुरानी दिनचर्या में दिखे। साथ ही उनके मुंह से मास्क भी गायब था। इतनी बड़ी लापरवाही का ध्यान जनता नही कर रही है नगर के अकबराबाद बाजार बिल्सनगंज आदि रोड पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। जिनके बीच नाम मात्र का भी सोशल डिस्टेंस नही था। जो भीड़ का रूप लेकर खड़े हुए थे और मुंह से मास्क भी गायब था। बाजार खुलने की खुशी में कोरोना जैसी महामारी को भूल गए थे। इस भीड़ के दौरान कोई भी अधिकारी नहीं दिखा जो सोशल डिस्टेंस का पालन करा सके।