साइकिल से गिरकर घायल हुई महिला की मौत
बेटे के साथ साइकिल पर सवार होकर घर से निकली महिला साइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई उपचार को ले जाते समय महिला ने दम तोड़ दिया महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भी भेजा है नगर के मोहल्ला टंकी निवासी महिला भगवान देवी पत्नी नेमचंद अपने बेटे की साइकिल पर सवार होकर घर से इस्लामनगर रोड पर जाने के लिए निकली थी जैसे ही वह इस्लाम नगर रोड पर पहुंची तो साइकिल अनियंत्रित हो जाने के कारण महिला सिर के बल गिर गई जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और रास्ते में ही दम तोड़ दिया मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया सभी का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की परिजनों से जानकारी की तो परिजनों ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने की से मना कर दिया पुलिस द्वारा समझाए जाने पर परिजन मान गई पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया कोतवाल रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि साइकिल से गिरकर घायल हुई महिला की मौत हो गई बेटे की सूचना पर महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है