मुजफ्फर नगर
मुजफ्फरनगर लॉकडाउन में आर्थिक समस्या का सामना कर रहे सैलून संचालकों ने अपनी सैलून ब्यूटी पोलोर की दुकानें खोलने की मांग की है। इसके लिए जिलाधिकारी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिलाधिकारी के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया है। इसमें सैलून ब्यूटी पार्लर के दुकानदार के लोगों ने बताया कि देशभर में चल रहे लॉकडाउन में सरकार द्वारा आवश्यक वस्तुओं की दुकान खोलने के लिए छूट दी गई। जो समय-सीमा में खोली भी जा रही है।
वहीं सरकार द्वारा रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन के लिए अलग-अलग नियम बनाए गए हैं। जिससे अलग समय सीमा में जिनकी अनुमति है। ऐसे में सैलून ब्यूटी पार्लर के दुकानदारों के एसोसिएशन ने भी जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें सैलून संचालकों द्वारा बताया गया की हम मुजफ्फरनगर सैलून एसोसिएशन के सदस्य हैं तथा लोक डाउन से ही हम सभी की दुकानें बंद चली आ रही है जिससे रहने सहने खाने-पीने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हम सभी लॉक डाउन का पूरा पालन करते हुए अपने-अपने सैलून ब्यूटी पार्लर खोलना चाहते हैं ताकि परिवार का गुजारा कर सकें ....
बाइट,, शहजाद सलमानी (दुकानदार)