गोलगप्पे बेचकर लौट रहे युवक की करंट से मौत परिवार में मचा कोहराम
कोतवाली गुन्नौर इलाके में गोलगप्पे बेचकर साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे युवक की बिजली के खंभे में उतरे करंट की चपेट में आकर मौत हो गई किशोर को बचाने के प्रयास में एक युवक करंट से झुलस गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
क्षेत्र के गांव खादराबाद निवासी दृगपाल सिंह का 15 वर्षीय अंकित गोलगप्पे बेचकर परिवार का खर्च चलाता था गुरुवार की शाम अंकित गोलगप्पे बेचने के बाद साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था वह अभी गांव के पास पहुंचा ही था कि रास्ते में लगे बिजली के खंभे में उतर रहे करंट की चपेट में आकर होकर गिर गया रास्ते से गुजर रहे गांव निवासी ओमेंद्र बुरी तरह से झुलस गए परिजनों ने ओमेंद्र को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया करंट बेकसूर की मौत की सूचना पर पुलिस ने गांव पहुंच गई किशोर की मौत के परिजन में मचा कोहराम