कोरोना संक्रमण से जिले में हुई दूसरी मौत
सिद्धार्थनगर: जिले में शुक्रवार को कोरोना के सात नए मरीज मिले हैं। इनमें छह नौगढ़ और एक डुमरियागंज तहसील का है। वहीं गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे नौगढ़ तहसील के एक कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत हो गई।
जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 104 हो गई है। इसमें से दो की मौत और 32 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। सीएमओ डॉ.सीमा राय ने बताया कि शुक्रवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में नौगढ़ तहसील का एक 25 वर्षीय युवक, 26 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय व 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये सभी सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल मसिना में क्वारंटीन थे। वहीं एक और गांव में पति-पत्नी पॉजिटिव मिले हैं। 45 वर्षीय एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति डुमरियागंज क्षेत्र का है।
सभी को आइसोलेट कराने की तैयारी की जा रही है। सीएमओ ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को मोहाना थाना क्षेत्र के 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वह मुंबई से आने के बाद 25 मई को मेडिकल कॉलेज में शुगर का इलाज कराने गया था। मेडिकल कॉलेज में जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी।