युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने नीम करोरी बाबा धाम के साधू सन्तों पुजारियों एवं बौद्ध स्थली संकिसा बौद्घ धर्म के अनुनायियों एवं बौद्ध भिक्षुकों को खाद्यान्न सामिग्री के 204 पैकेट वितरित किये
बदायूं नीम करोरी बाबा के धाम एवं बौद्ध स्थली संकिसा पर जाकर युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता, सुमित शर्मा, आकाश सैनी के द्वारा साधु संतों महात्माओं एवं बौद्ध भिक्षुओं को खाद्यान्न सामग्रियों के पैकेट पहुंचाए गए साथ ही आह्वान किया गया कि महात्मा और साधु-संतों पुजारियों एवं बौद्ध भिक्षुको से आवान किया गया कि प्रभु परमात्मा से इस कोरोना माहामारी को खत्म करने के लिए शांति यज्ञ अनुष्ठान प्रार्थना आदि की जावे जिससे हमारे देश की संस्कृति के आधार स्तंभ साधु संत महात्मा बौद्ध भिक्षु,बौद्ध धर्म के अनुनायियों में हम सबकी आस्था परिपूर्ण बनी रहे, आज विश्व कोरोना महामारी कोविद 19 के कहर से त्राहिमाम कर रहा है जहां आज रब का ही सहारा दिखता है जिसमें महात्माओं साधु-संतों पुजारियों, बौद्दिस्टो एवं बौद्ध धर्म के अनुयायियों की प्रार्थना की परम् आवश्यकता है । निवेदन है कि भारत वर्ष में जहां भी साधु संत महात्मा सन्यासी धार्मिक स्थल के पुजारी किसी भी धर्म मज़हब किसी भी जाति के रहते हैं उनकी सेवा उनकी जरूरत की मदद करना उन सभी सर्वसम्पन्न लोगो का परम कर्तव्य है जो भगवान की कृपा से सही स्थिति में है।
संगठन के जिला सचिव सुमित शर्मा ने कहा की भारत वर्ष धार्मिक आस्था का केंद्र पूरे संसार में सर्वमान्य है जिन की आधारशिला साधु संत महात्मा साधु सन्यासी है इनकी सेवा का अवसर इस लॉकडाउन में हमें प्राप्त हो रहा है तो यह हम सबका परम सौभाग्य है इसी क्रम में हम भारत के उन सभी सर्व संपन्न लोगों से मांग करते हैं कि जिनके आस-पास साधु संत सन्यासी रहते हैं उनकी जरूरत के सामान को उनको मोहिया करा कर उनकी मदद अवश्य करें
इस मौके पर ध्रुव देव गुप्ता, सुमित शर्मा, अकाश सैनी सेवा भाव के रूप में उपस्थित रहे ।