माननीय मुख्यमंत्री जी को झांसी आगमन पर अवैध खनन के साक्ष्य उपलब्ध करवाने के लिये समय था। समय तो नही मिला पर गिरफ्तारी जरूर मिल गई
रात 10 बजे कोतवाली पुलिस मुझे अपने साथ ले गई पर मेरी तबियत की जानकारी होने पर हाउस अरेस्ट कर दिया गया।
क्या मुख्यमंत्री जी को अवैध खनन के साक्ष्य उपलब्ध करवाने के लिए अनुमति मांगना अपराध है जो मुझे अरेस्ट किया गया है।
लखनऊ में भेंट करने के लिए बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा द्वारा अनुमति मांगी जाएगी।अवैध खनन के साक्ष्य तो उपलब्ध करवा के ही दम लिया जाएगा।