बिग ब्रेकिंग संभल 4 नए पॉजिटिव ।13 घंटे में 13 पॉजिटिव । संक्रमित संख्या 332 हो गई है
संभल चार नए पॉजिटिव मे । 45 वर्षीय बहन, 19 वर्षीय भाई मेडिकल स्टोर चमन सराय बाल विद्या रोड मेडिकल स्टोर के पॉजिटिव आए रायसत्ती खेड़ा निवासी पॉजिटिव । 3 - संभल 28 वर्षीय युवक निवासी दीपा सराय स्वास्थ्य विभाग की डिटेल अनुसार बात करने पर बताया कि मैं राय सत्ती निवासी हूं अस्पताल के सामने मेडिकल पर पॉजिटिव आए संपर्क से पॉजिटिव । स्वास्थ्य विभाग पर संपर्क की एंट्री गलत क्यों लिखी जा रही है । 4- 22 वर्षीय मोहल्ला मंगलपुरा सराय तरीन पहले पॉजिटिव आए का नाती भी पॉजिटिव ।
जिला ब्यूरो चीफ संभल सत्यवीर यादव