हरदोई /हरपालपुर थाना क्षेत्र के बेहटा मजरा चाउपुर गांव के अमन दुबे पुत्र राजीव दुबे निवासी बेहटा मजरा चाउपुर थाना हरपालपुर जनपद हरदोई निवासी शाम को समय करीब 5 बजे अपने घर के सामने गड्डे से लकड़ी उठा रहा था तभी पीछे से ब्रजेश विकास पुत्रगण रामा नंद आशा पत्नी ब्रजेश अंजू पत्नी विकास निवासी बेहटा मजरा चाउपुर थाना हरपालपुर जनपद हरदोई निवासी ने लाठी डंडे से मारने पीटने लगे अमन कि शोर गुल की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों ने बचाया जिससे अमन के सर पर काफी चोट आई है जिसकी शिकायत अमन ने हरपालपुर थाने में दी लेकिन थाने में डियूटी के समय तैनात मुंशी ने अमन को भगा दिया कहा कि अभी कोई नही है फिर प्रार्थी ने प्राइवेट अपना इलाज कराया था
अब देखना है कि हरपालपुर पुलिस प्रशासन से पीड़ित को न्याय मिलेगा या फिर दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर होना पड़ेगा