रामपुर यूपी
एंकर/ थाना शाहबाद रामपुर पर श्री श्याम मोहन पुत्र श्री भगवती प्रसाद निवासी अमन इलेक्ट्रॉनिक की दुकान बिजली घर के सामने थी रामपुर दोबारा नजदीकी थाना शाहबाद को सूचना दी थी कि दिनांक 15/6/ 2020 को उसके पास एक फोन आया जिसमें अपने आप को एस आई जितेंद्र सिंह थाना शाहबाद बताया और 5 किलो वाट का ऑटोमेटिक स्टेबलाइजर बनाने की बात की गई थी उक्त व्यक्ति का फिर से फोन आया और काम करवाने के बहाने कस्बे में बुलाकर स्टेबलाइजर को अपनी मोटरसाइकिल पर रखकर अपने साथ ले गया दुकान पर पैसे ना देने पर पता चला कि वह व्यक्ति जालसाज है और भी कई दुकानों पर ठगी कर चुका है
बाइट अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार