हो जाए सावधान जिओ टावर लगाने के नाम पर हो रही हैं धोखाधड़ी
लखनऊ
जिओ टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों का भंडाफोड़ मास्टरमाइंड अनिल अग्रवाल अपना नाम बताता है। और फोन करके कहता है बधाई हो आपका टावर लग गया है और अकाउंट नंबर 9180 2006 3581 232 या IFSC code UT IB 0 0 0 0 696 yah account Axis Bank ka hai अकाउंट सि एमडी सलूशन के नाम से है और जिओ कंपनी की फर्जी आईडी बनाकर अपने आप को दिया कम करने का एंपलाई बताता है अपने आपको जिओ कंपनी का सीनियर एग्जीक्यूटिव बताता है इसका मोबाइल नंबर 749944 3 902 दूसरा नंबर 75797 20508 इसमें एक दूसरा व्यक्ति है जो अपने आप को भी कंपनी का एम्पलाई बताता है नाम वेंकटेश मोबाइल नंबर 70554 54836 और तीसरा व्यक्ति प्रदीप मिश्रा जो अपने आप को बैंगलोर मैं जिओ कंपनी का सीईओ बताता है उसका मोबाइल नंबर 84471 39092 इसमें चौथा व्यक्ति सबसे खास है जो अपने आप को रघुराम राजन बताता है उसका मोबाइल नंबर है 84470 28369 यह सब एक गैंग चला रहे हैं और लोगों को टावर के नाम पर ठगते हैं। राष्ट्र नमन समाचार पत्र संवाददाता विजय यादव इस गैंग का पर्दाफाश करने के लिए पिछले कई महीनों से लगे है।