भीलवाड़ा में एक शादी में प्रशासन से 50 व्यक्ति की अनुमति लेकर 250 लोगों को बुलाया,दूल्हे सहित एक दर्जन लोग 12 पॉजिटिव निकले व 110 लोगो को आइसोलेशन में भेजा गया !
जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन कानून धारा-51 व आम लोगों का जीवन खतरे में डालने के लिए भारतीय दंड सहिंता की धारा 188,269,270 व 271 में मुकदमा दर्ज किया !!
प्रशासन द्वारा प्रत्येक पॉज़िटिव मरीज़ के लिये ₹6600 प्रतिदिन के हिसाब से इलाज का खर्च भी जमा करवाने के निर्देश दिये !!
6600×14=92400
92400×12=1108,800
प्रशासन का अत्यंत सराहनीय व साहसी कदम !!
फरवरी 2020 के बाद की सबसे महंगी शादी