विश्वकर्मा नगर विवेक विहार फेस सेकंड जब से लॉक डाउन खुला है तब से क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं
पिछले 5 दिनों में शिवा खंड विश्वकर्मा नगर हनुमान मंदिर के सामने से 4 साइकिलें चोरी हो चुकी हैं और चोर इत्मीनान से साइकल का ताला तोड़कर कर ले जाते हैं! क्योंकि महामारी के चलते लोग अपने घरों से नहीं निकलते हैं जिसका फायदा आजकल चोर उठा रहे हैं! जबकि यह कॉलोनी चारों तरफ से क्वारंटाइन जॉन मैं होने के कारण सरकार वा प्रशासन ने सील की हुई है! तब चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं की वह दिन में ही लोगों के यहां से साइकिल चोरी करके ले जाते हैं! मेरी पुलिस प्रशासन से विनती है की वह कॉलोनी में आने जाने वालों एक बार जांच तो कर लिया करें कि वह इस कॉलोनी में किस लिए आया है!