3 वर्ष पूर्व सिरोही जिले के जावाल गाँव मे राजपुरोहित समाज की एक महिला और पुत्र की मुस्लिम समुदाय के लोगो ने हत्या कर दी
जब आरोपियों पर कार्यवाही नही हुई तब भगवा स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश नोरवा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने जावाल पहुँचे तब पूरा जावाल व सिरोही जिले के हजारो लोग सुरेश नोरवा के साथ रोड जाम कर धरने पर बैठ गए नोरवा ने माँग रखी कि पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए और आरोपियों को जैल भेजा जाए जिसमे पूर्व सिरोही विधयाक ओटा राम देवासी व पूर्व आहोर विधायक शंकर सिंह राजपुरोहित मोके पर पहुँच कर मांगें पूरी करने का अस्वाशन दिया लेकिन नोरवा सहित जावाल के 15 लोगो को राजनीतिक षड्यंत्र में फँसाने के लिए जूठे मुकदमे दर्ज कर दिए गए आज वो मुकदमे गहलोत सरकार ने पूर्ण रूप से खारिज कर दिए जिसमे सुरेश नोरवा ने सिरोही विधायक संयम लोढ़ा एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत का आभार व्यक्त किया