उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल लखीमपुर खीरी द्वारा आज एक ज्ञापन मंडी शुल्क को समाप्त किए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष माननीय सुनील सिंह जी को सौंपा गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री श्री उमेश शुक्ला ने बताया उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल लखीमपुर खीरी अपने लखीमपुर व्यापारियों की समस्या निस्तारण के लिए हमेशा तैयार है तथा व्यापारियों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा व्यापारियों के साथ हैं
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष आदरणीय शरद बाजपेई जी ,जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा जी, विजय माहेश्वरी जी, सुनील बाथम अध्यक्ष केंद्रीय उपभोक्ता भंडार ,व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता, जिला महामंत्री उमेश शुक्ला, नगर अध्यक्ष शिव तोलानी, नगर महामंत्री बजरंग शर्मा ,शोभित गुप्ता, हुकुम अग्रवाल, राकेश बरनवाल, प्रदीप जयसवाल, दीपक रस्तोगी, राम जी वर्मा, पवन कुमार शर्मा सहित तमाम व्यापारी गण उपस्थित थे।