मुख्य मंत्री जी के आदेश विकास में फीके पड़ गए विकास कार्य के नाम पर सिर्फ लीपा पोती को कार्य
जनपद चित्रकूट में मऊ ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत मोहनी के मौ जा बिहटा की बदतर हालात देखते बनते हैं जहां एक तरफ सरकारी विकाश और सुविधाओ के लिए पैसा पानी की तरह बहा रही वहीं दूसरी ओर बिहटा आज भी विकाश कार्यों से अछूता है ।
संबंधित अधिकारियों ने कभी भी सुध लेना मुनासिफ नहीं समझा , जिसके चलते पूरा गांव के अंदर पुराने पटिये दार नालियों में आए दिन लोग समा जाते हैं , गांव के अंदर सिर्फ पत्थर से बनी 20 वर्ष पुराने रास्ते से गुजरा करना पड़ता है ,रास्तों में कीचड़ भरे होने की वजह से मोटर साइकिल से लोग गिर गिर जाते है , ग्रामीणों ने बताया कि जब कोई बीमार होता है तो उस मरीज को टांग कर रोड तक लगभग 900 मीटर लेकर जाते है बरसात में यहां आम जन मानस का जीवन बद से बत्तर हो जाता है , आखिर जिला प्रशाशन कब लेगा बिहटा की सुध ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय से गांव में जल्द विकाश कार्य करवाए जाने की प्रबल मांग की है