एक्शन एड/ ब्रिटिश हाई कमिशन के सहयोग से संचालित स्टार प्रोजेक्ट के तहत कोविड-19 के बचाव हेतु जागरूकता मीटिंग ग्राम गभियाई में ग्राम प्रधान जी के यहां पर आयोजित की गई मीटिंग में डी0सी0 गंगा सिंह ने कोविड-19 से बचाव हेतु जानकारी दी जिसमें उन्होंने कहा लोगों से फिजिकल दूरी एक दूसरे से 1 मीटर की रखने व हाथों को साबुन से ठीक प्रकार से साफ करने के लिए प्रेरित किया।
नई पहल शिक्षा परियोजना के जिला समन्वयक महेंद्र सिंह ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों से घर से बाहर जाने पर नाक मुंह को गमछा रूमाल या मास्क से ढकने के लिए अपील की और उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई लिखाई प्रभावित न हो जिनके लिए बच्चों से 2 से 3 घंटे प्रतिदिन पढ़ने लिखने को प्रेरित किए जाने को प्रेरित किया और उन्होंने बाल श्रमिक विद्यालय योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी तथा उन्होंने बताया कि लड़का को प्रति माह ₹1000 व लड़की को 1200 रुपए प्रति माह मिलने का प्रावधान है ए0डी0सी0 कमलेश कुमारी ने 6 से 14 साल तक के ड्रॉपआउट स्कूल बच्चों को सत प्रतिशत नामांकन स्कूल में कराने को प्रेरित किया और ग्राम गभियाई के 06-14 वर्ष के बच्चों को आटऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हीकरण करण भी किया। और मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों को सैनिटाइजर किया गया।