तखत डालकर सो रहा था ग्रामीणों सांड, ने किया हमला
जनपद संभल के थाना क्षेत्र धनारी के गांव मानकपुर मैं सड़क किनारे तख्त डालकर सो रहे ग्रामीण के पेट पर सारण का पैर रख गया जिससे ग्रामीण की मौत हो गई ग्रामीण की मौत से परिवार में कोहराम मच गया थाना क्षेत्र के गांव निवासी 50 वर्षीय सूरजपाल सिगज शनिवार की रात सड़क किनारे हो रहे ग्रामीण रात्रि 2:00 बजे एक सांड़ तेजी के साथ भाग कार गांव की ओर आ रहा था सूरजपाल के पास दूरी चारपाई पर सो रहे भतीजे ने साल के भागने की आवाज सुनी तो जाग गया और सांड को अपने ऊपर आने से रोकने लगा उसी समय सांड हो रहे सूरजपाल के पेट पर पैर रख कर भाग गया सांड का पैर पेट पर रख जाने से खून बहने लगा परिजन घायल पूरे पाल आनन फलन में इलाज के लिए एक निजी डॉक्टर के यहां ले गए जहां घायल अवस्था में दम तोड़ दिया घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया