नगर पालिका से पास हुआ नाला,सभासद ने लगाई आपत्ति,मोहल्लेवासियों में आक्रोश।।
हरदोई नगर पालिका द्वारा वार्ड 12 सरायथोक पश्चिमी कृष्णा नगरिया से पास हुआ था नाला लेकिन सभासद द्वारा नाला बनाने में आपत्ति जताई गई इस संदर्भ में मोहल्ले वासियों में काफी रोष व्याप्त है
मोहल्ले वासियों को काफी सालों से जलभराब से जूझना पड़ रहा है
नगर पालिका द्वारा स्वीकृत मिली थी नाला बनने की टेंडर भी हुआ लेकिन नही बन पा रहा है नाला