संभल में शार्ट सर्किट से लगी आग दो कारे जलकर राख
जनपद संभल के कस्बा गुन्नौर में शॉर्ट सर्किट से एक कार में लगी आग से बड़ा हादसा हो गया पास खड़ी दो कारों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही देर में दो कार जलकर राख हो गई गुन्नौर में एक युवक अपनी कार को स्टार्ट कर रहा था तभी वायरिंग में शर्ट सर्किट से आग लग गई कार से धुआं निकलता देख कर चालक निकल कर बाहर आ गया इतनी देर में ही कार से आग की लपेटे निकलने लगे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया पास में खड़ी दो कारें भी आग में जलकर राख हो गई