बदायूँ दिनांक 27-6-20 को थाना सहसवान इलाके में कस्बा सहसवान में बाजार में प्रतिबंधित तम्बाकू मिश्रित वुभिन्न प्रकार के पान मसाला, गुटका, जर्दा आदि की बिक्री की सूचनाओ पर त्वरित कार्यवाही
श्रीमान एसडीएम लाल बहादुर सहसवान व सीओ रामकरन सहसवान के निर्देशन में अधिशासी अधिकारी नगरपालिका ईओ अशोक कुमार गोयल सहसवान व थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा छापा मारकर पठान टोला चौराहा के निकट तीन दुकानों से भारी मात्रा में गोल्ड मोहर पान मसाला, कमला पसंद, रॉयल तम्बाकू आदि विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधित तम्बाकू मिश्रण बाले पदार्थ जिन्हें खाकर लोग थूकते है, भारी मात्रा में बरामद हुए। इस सम्बद्ध में क्रमशः 1- अमित कुमार उर्फ शैलू पुत्र सोमेंद्र नाथ 2-, विशाल बाबू पुत्र शैलेन्द्र 3- मनोज बाबू पुत्र श्याम बाबू निवासीगण मो0 बजरिया थाना सहसवान को गिरफ्तार किया गया। इन तीनो के विरुद्ध थाना सहसवान पर मु0अ0सं0 255/20 धारा 188, 269,270 आई0पी0सी0 व 3(1) महामारी अधिनियम दर्ज किया गया।