यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020:स्क्रूटनी के लिए 22 जुलाई तक लिए जाएंगे आवेदन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का परिणाम शनिवार को घोषित हो गया है।परिणाम जारी होने के बाद कई परीक्षार्थी अपने नंबरों को लेकर संतुष्ट नहीं होते हैं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के जिन परीक्षार्थियों को अपने नंबरों पर संदेह है,वे स्क्रूटनी परीक्षा के लिए 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।परीक्षा से संबंधित उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा।परिषद ने प्रति प्रश्नपत्र 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया जाएगा।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर स्क्रूटनी परीक्षा से जुड़े समस्त निर्देश दिए गए हैं।अभ्यर्थियों को आवेदित विषयों के लिए निर्धारित शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा करना होगा। इसके बाद आवेदन के विवरण को वेबसाइट से डाउनलोड करके उसके प्रिंट के साथ मूल चालान पत्र को सत्यापन के लिए संलग्न करके रजिस्टर्ड डाक से परिषद के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में निर्धारित तारीख तक भेजना होगा।सीधे, कोरियर अथवा डाक से भेजा गया आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।वहीं,तय तारीख के बाद आने वाले आवेदनों को परिषद स्वीकार नहीं करेगा।