उन्नाव---
माँखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हमीरपुर गांव के समीप माइनर मे विगत 27 जून दिन शनिवार को एक युवक का हाथ पैर सर व लिंग कटा हत्या कर फेका गया शव ग्रामीणों की सूचना पर थाना माँखी पुलिस ने बरामद किया था
पुलिस प्राप्त शव के विषय में जानकारी जुटाने में लगी थी कि तभी 28 जून रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि यह शव थाना हसनगंज क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी मोहित सिंह उर्फ रोहित सिंह पुत्र स्वo हेमराज सिंह उम्र लगभग 23 वर्ष का है। पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए घटना स्थल पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाये घटना स्थल पर खून के निशान के साथ एक लगोट और एक अगौछा बरामद भी हुआ पहचान कराने पर परिजनों ने लगोट मृतक का एवं अगौछा हत्यारों का होना बताया। कल 29 जून को मुस्तफाबाद निवासी 15 लोगों ने शव मोहित सिंह का ही होने की बात कहते हुए माँखी थाने में तीन नामजद लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए माँखी थाने में तहरीर दी है। पुलिस अभी छानबीन कर ही रही थी कि तभी सूचना मिली कि अजगैन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम घोल सराय के पास आसीवन ब्रांच नहर में एक व्यक्ति का हाथ पानी में बहता हुआ जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उस हाथ को बरामद कर लिया है। अब यह हत्या माँखी ,हसनगंज, अजगैन सहित तीन थानों के रेंज में आ चुकी है। इसका खुलासा होगा लोगों को कम ही विश्वास है।