सरदार पटेल हिदू इंटर कॉलेज में मुंशी प्रेमचंद की 140 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर गोष्ठी हुई। पंचशील सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद ने साहित्य के माध्यम से समाज सुधार की दिशा में जो कदम उठाए थे वह अविस्मरणीय हैं। शाहजहांपुर सरदार पटेल हिदू इंटर कॉलेज में मुंशी प्रेमचंद की 140 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर गोष्ठी हुई। पंचशील सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद ने साहित्य के माध्यम से समाज सुधार की दिशा में जो कदम उठाए थे वह अविस्मरणीय हैं। उन्होंने कहा कि प्रेमचंद ने दहेज प्रथा, अनमेल विवाह, पराधीनता का लगान, छुआछूत जाति-भेद, विधवा विवाह, स्त्री-पुरुष असमानता, रिश्वतखोरी के खिलाफ अपनी लेखनी चलाई। प्रधानाचार्य महेश चंद्र भास्कर ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद का साहित्य आम आदमी का साहित्य है। उनकी कहानियों में जहां एक ओर अंधविश्वास पर कड़ा प्रहार किया। इस मौके पर शिक्षक संजय अग्निहोत्री, ज्वाला प्रसाद, बुधपाल सिंह, कृष्ण कुमार, कमलेश कुमार, एके श्रीवास्तव, श्रवण कुमार, अक्षय सक्सेना, आर एन वर्मा, अनिल कुमार, प्रदी...