सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्री बालाजी सेना(भारत  )के प्रदेश उपाध्यक्ष बने सुनील 

      बदायूँ खितौरा श्री बालाजी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकमल रस्तोगी की अध्यक्षता में बुधवार  को ऑनलाइन  बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकमल रस्तोगी  ने संगठन का विस्तार करते हुए कस्बा मुड़िया धुरकी   निवासी सुनील  कुमार विश्कर्मा को संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।  बैठक में    हरवीर चौहान, जिला प्रभारी रिंकू भारद्वाज, नरेंद्र पाल  गुर्जर ,प्रदेश अध्यक्ष गौरव कुमार रस्तोगी ,प्रदेश महासचिव लेखराज शर्मा, आदि मौजूद रहे।

बदायूँ उझानी में बालसंरक्षण समिति एवं बाल श्रम उन्मूलन एवं मानव तस्करी की रोकथाम हेतु मीटिंग का आयोजन किया

  मीटिंग की अध्यक्षता संजीव कुमार बर्मार (ए0डी0ओ0) आई0एस0बी0 ने की मीटिंग में स्टार प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक गंगा सिंह ने मीटिंग में उपस्थित वॉलिंटियर, एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विनोद कुमार व सदस्यों को अपना परिचय देकर बाल संरक्षण समिति के कार्य दायित्व के बारे में और बाल श्रम उन्मूलन एवं मानव तस्करी की रोकथाम हेतु जानकारी दी और मीटिंग में उपस्थित लोगों को गांव में बाहर से आए प्रवासी श्रमिकों के आउट ऑफ स्कूल बच्चों को परिषदीय विद्यालय में नामांकन कराने को लेकर प्रेरित किए जाने को प्रेरित किया और कोविड 19 से बचाव के उपाय के बारे में भी बताया। मीटिंग में ए0डी0ओ0 आई0एस0बी0 ने उपस्थित लोगों को बाहर से आए हुए प्रवासी लोगों के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने को लेकर एवं ब्लॉक स्तरीय सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं श्रीमती रजत बबीता वरिष्ठ सहायक लिपिक ने बाल श्रम उन्मूलन एवं बच्चों की मानव तस्करी को रोकने के बारे में और बच्चों से बाल श्रम न कराकर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के ब्लाक उझानी की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्रीमती...

बदायूँ उत्तर प्रदेश पूर्व महासचिव ओमकार सिंह व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बिजली के बिल माफ करने की मांग की

बदायूँ उत्तर प्रदेश पूर्व महासचिव ओमकार सिंह व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बिजली के बिल माफ करने की मांग की।   उत्तर प्रदेश कांग्रेस पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि लॉकडाउन से लाखों लोग बेरोजगार हो चुके हैं। इस मुश्किल समय में मध्यम व निम्न वर्ग के लोगों को तथा किसान व मजदूरों के लिए जीवन यापन करना भी कठिन हो गया। लोगों के पास वर्तमान समय में आय का कोई साधन नहीं है। ऐसे में बिजली के बिल कैसे जमा करा पाएगा। विभाग के मैसेज में चेतावनी भी दी जा रही है कि यह बिल जमा नहीं कराए गए तो आपका कनेक्शन विच्छेद कर दिया जाएगा लॉकडाउन के दौरान बिजली के बिल माफ करने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते अप्रैल, मई व जून के बिजली बिलों को सरकार माफ करे। उन्होंने कहा कि तीन महीने से लॉकडाउन चल रहा है, उसकी वजह से किसान मजदूर को नुकसान का सामना करना पड़ा है।उसकी आय का कोई साधन नही रहा। इसलिए राज्य सरकार से मांग हैं कि घरेलू बिजली बिलों को माफ किया जाए इस अवसर पर पीसीसी सदस्य असर...

*इतिहास में पहली बार बदायूँ जिला कांग्रेस के ओमकार सिंह पुनः अध्यक्ष मनोनीत हुए*

  आज दिनाँक 29 जुलाई 2020 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी अखिल भरतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी द्वारा ओमकार सिंह को जिला कांग्रेस कमेटी का जिलाध्यक्ष बनाये जाने जनपद में कांग्रेसजनों में हर्ष की लहर है एवम जनपद भर में कांग्रेसियों ने मिष्ठान वितरण किया गया एवम युवा युवा कांग्रेस ने समस्त विधानसभाओं पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद के नेतृत्व युवा कांग्रेस मिष्ठान वितरण किया गया इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि श्री ओमकार सिंह ने 1974 में N.S.U.I ए०एम०यू० अलीगढ ज्वाइन करी, 1984 में युवा कांग्रेस बदायूँ ज्वाइन की,1990 से 2001तक युवा कांग्रेस बदायूँ ज़िला अध्यक्ष रहे, 2001 से 2014 तक बदायूँ कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष रहे, 2002 से 2005 तक अर्बन कॉर्पोराटिव बैंक के चेयरमैन रहे,1996 से 2016 तक जिला बस कॉरपोरेक्शन के अध्यक्ष रहे, 2015 से अब तक ऊ०प्र० कांग्रेस के महासचिव रहे। उन्होंने कहा कि हाई कमान ने इतना विश्वास श्री ओमकार सिंह के प्रति जताया है कि इतिहास में पहली बार बदायूँ जिले में कोई जिलाध्यक्ष पुन...

*ओमकार सिंह के जिलाध्यक्ष बनने पर जिलेभर में कांग्रेसियों में हर्ष की लहर कल प्रथम आगमन आरिफपुर नवादा पर 2:00 बजे पहुँचेगे नवनियुक्त अध्यक्ष ओमकार सिंह*

  बदायूँ आज दिनाँक 30 जुलाई 2020 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी अखिल भरतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी द्वारा ओमकार सिंह को जिला कांग्रेस कमेटी का जिलाध्यक्ष बनाये जाने जनपद में कांग्रेसजनों में हर्ष की लहर है जनपद के इस्लामनगर, बिसौली, सहसवान, बदायूँ में कांग्रेसजनों ने मिष्ठान वितरण कर खुसी जाहिर की   इस अवसर पर वसीम क़ुरैशी, रमेश माहेश्वरी, बसन खान ने कहा कि हाई कमान ने इतना विश्वास श्री ओमकार सिंह के प्रति जताया है कि इतिहास में पहली बार बदायूँ जिले में कोई जिलाध्यक्ष पुनः मनोनीत हुआ हो उनके लगन और कर्मठता को देखते हुए हाई कमान ने श्री ओमकार सिंह को पुनः जिलाध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया इस अवसर पर सोमेंद्र यादव सदस्य पीसीसी ने कहा कि श्री ओमकार सिंह के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी जनता के हितों को लेकर संघर्ष करती नज़र आएगी चंदोई में मुशर्रफ खान नेतृत्व में जिलाध्यक्ष बनने पर मिष्ठान वितरण किया एवं खुशी जाहिर की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिसौली द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर रामपाल सिंह जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय ने...

ओवरलोडिंग के चलते फुका  ट्रांसफार्मर, कस्बे की बिजली आपूर्ति ठप

ओवरलोडिंग के चलते फुका  ट्रांसफार्मर, कस्बे की बिजली आपूर्ति ठप           बदायूँ खितौरा सप्तहिक बाजार के समीप लगा   ट्रांसफार्मर गुरुवार  सुबह  लगभग छः बजे के करीब ओवरलोडिंग के चलते धमाके के साथ फट गया। इससे कस्बा खितौरा कुन्दन  की आपूर्ति ठप हो गई। कस्बाइयों का कहना है कि कस्बे का विद्युत लोड अधिक है। इससे आए दिन ट्रांसफार्मर खराब होते जाते हैं।सप्तहिक बाजार के समीप लगे सौ केवीए व 63 केवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हुए   जिससे  कस्बा खितौरा कुन्दन की विद्युत आपूर्ति की जाती है। ट्रांसफार्मर की क्षमता के अनुसार कस्बे का विद्युत लोड अधिक है। ऐसे में ट्रांसफार्मर ओवरलोड के चलते अक्सर फुंकता रहता है। सोमवार सुबह छ : बजे करीब आपूर्ति शुरू हुई। करीब दस मिनट बाद एक तेज धमाका हुआ और ट्रांसफार्मर फुक गया। कस्बाइयों का कहना है कि कई बार विभाग से ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने को कहा है, लेकिन विभाग अनसुना कर देता है। 

संक्रमित लोगों के घर के आगे बैरिकेडिंग की गई

  स्वास्थ विभाग की आठ टीमों ने चारों गांव में 687 परिवारों के 4887 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया परीक्षा परीक्षा के दौरान सभी लोग स्वास्थ्य मिले संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित किया गया है जिनका सैंपल कराया जाएगा संक्रमित के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है।बता दें कि तहसील क्षेत्र के गांव चंदेसी में एक युवक बाहर से आया था 28 जुलाई को सैंपल के लिए भेजा गया था जिसकी 22 जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल कर आए थे जिसमें चंदेसी के 13 तिगरा का एक नगला सालार का एक और परसोने का एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है एसडीएम लाल बहादुर ने बताया इन परिवारों के चारों ओर ढाई सौ मीटर तक हॉटस्पॉट घोषित करते हुए बेर कटिंग करा दी गई है और उनके परिवारों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है कोतवाल राजीव शर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि वह अपने घरों में रहे बाहर ना निकले जरूरी काम से ही बाहर जाएं अनावश्यक रूप से घरों से निकलने वाले लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी स्वास्थ विभाग की आठ टीमों ने 686 परिवारो 4878 क...

*थाना बिनावर पुलिस ने 5 किलो डोडा समेत दो अभियुक्त को घटपुरी रेलवे स्टेशन लाइन से किया गिरफ्तार*

    बदायूँ बिनावर आज दिनांक 31 जुलाई 2020 को जनपद बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी जनपद बदायूं द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत। आज थाना बिनावर पुलिस द्वारा दो अभियुक्त नफीस पुत्र मुख्तयार तथा अभियुक्त नवाब पुत्र सलीम निवासी ग्राम ददमई थाना बिनावर जिला बदायूं को घटपुरी रेलवे स्टेशन रेलवे लाइन के किनारे से 5 किलोग्राम डोडा पोस्ट के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना बिनावर पर मुकदमा अपराध संख्या 179/20 तथा 180/20 धारा 8/15 एनडीपीएस अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत जिला कारागार बदायूं भेजा जा रहा है। गिरफ्तारी करने गई पुलिस टीम में एसआई धनवीर सिंह, कांस्टेबल रोहित, कांस्टेबल अनिल मौजूद रहे।

टॉप टेन अपराधियों के विरुद्ध चल रहा अभियान

बदायूं बिनावर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बदायूं द्वारा टॉप 10 सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत   आज थाना बिनावर पुलिस द्वारा अभियुक्त गोवर्धन पुत्र भायसिंह निवासी ग्राम रनझाेरा थाना बिनावर जिला बदायूं को 01 अदा तमंचा देसी 315 बोर तथा 02 कारतूस जिंदा सहित गिरफ्तार किया गया इस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 176/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार बदायूं भेजा जा रहा है!

इस्लामिया के छात्र ने रचा इतिहास बनाया मल्टीपरपज एप्स

इस्लामियां के छात्र सुलेमान ने रचा इतिहास, बनाया मल्टी पर्पस एप्स   शाहजहाँपुर । इस्लामियां इण्टर कॉलेज के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र मोहम्मद सुलेमान ने एक मल्टी पर्पस एप्प लांच किया है  कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सलमान को सम्मानित कर बधाई दी । प्रधानाचार्य मोहम्मद अमीन ने बताया इस एप्प मे बहुत सी खूबियां है कि बिना नेट के भी वर्क करता है दूसरी खासियत ये है कि इसमें डेटा स्पेस को मैनेज किया जा सकता है जिससे आपके फ़ोन की मेमोरी की बचत हो सकती है !अर्थात आप जितना डेटा सेव करेंगे वही मौजूद रहेंगा बाकी ओल्ड डेटा स्वत: डिलीट होता रहेंगा !  तीसरी खासियत ये है कि आपके मोबाइल में अगर इस एप्प यूज़र का नंबर सेव है तो ही आपको मसेज आयेंगा अन्यथा इसका उपयोग नही होगा अर्थात आप बेजवह अननोन मसेज से बच सकेंगे । इस बच्चे की कामियाबी में इनके माँँ बाप के साथ इनके टीचर इमरानुद्दीन सर का महत्वपूर्ण योगदान है जिन्होंने अपने स्तर से इस बच्चे की खूब मदद की और प्रोत्साहित किया। सभा मे उपस्थित सभी का प्रधानाचार्य मोहम्मद अमीन ने सभी का आभार व्यक्त किया । आयोजन से पूर्व सभागार को सेनेटाईज किया गया तथा सो...

*जनपद शाहजहांपुर प्रमुख सचिव ने किया कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण*

  प्रमुख सचिव पर्यटन व शासन से नामित नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने गुरुवार शाम एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आठों पटलों के कार्य को देखा। सभी पटल के कार्मिकों से उनके कार्य के बारे में जानकारी ली।   शाहजहांपुर प्रमुख सचिव पर्यटन व शासन से नामित नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आठों पटलों के कार्य को देखा। सभी पटल के कार्मिकों से उनके कार्य के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने कोविड 19 की समीक्षा की। आज करीब सात बजे दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ से पहुंचे जनपद के नोडल अधिकारी व प्रमुख पर्यटन जितेंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में खासकर कोविड व दैवीय आपदा व राहत समेत सभी पटलों को देखा। उन्होंने पटल कार्य विभाजन का चार्ट देख सभी से सबंधित सवाल भी किए। सभी पटलों की स्टेटस रिपोर्ट देखी। इस अवसर पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह, सहायक नोडल अधिकारी बीएसए राकेश कुमार, डीएओ डा. सतीश चंद्र पाठक आदि मौजूद रहे।   डीएम ने बढ़ाया एक और पटल गुरुवार सुबह दस बजे जिलाधिकारी ने निरीक्षण...

 *जनपद शाहजहांपुर सतवां में 23 लोग समेत निकले 58 संक्रमित*

  कोरोना संक्रमित की अंत्येष्टि में शामिल हुए 23 लोगों समेत 58 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। जिसमे निगोही की महिला डॉक्टर मिर्जापुर के भाजपा नेता व उनकी पत्नी भी शामिल है। शाहजहांपुर कोरोना संक्रमित की अंत्येष्टि में शामिल हुए 23 लोगों समेत 58 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। जिसमे निगोही की महिला डॉक्टर, मिर्जापुर के भाजपा नेता व उनकी पत्नी भी शामिल है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 899 पहुंच गई है। जिसमे छह लोगों की मौत भी हो चुकी है।   पुवायां क्षेत्र के गांव सतवां निवासी रजिस्ट्री विभाग के कर्मी की एक सप्ताह पहले मौत हो गई थी। इसके बाद दो दिन बाद उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने अंत्येष्टि में शामिल सभी लोगों की जांच कराई थी। गुरुवार को अंत्येष्टि में शामिल 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे गांव में खलबली गई। ऐसे में पूरे गांव को सील करने की संभावना है। इसके अलावा शहर में भी कई कोरोना संक्रमित निकले है। जिन्हें क्वारंटाइन कराया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग इन संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को भी चिन्हित करेगा। ...

 संभल में तेज बारिश के कारण कच्ची छत के नीचे सो रहे 9 लोग दब गए और जिसमें 16 वर्ष पूजा की मौत हो गई

 संभल में तेज बारिश के कारण कच्ची छत के नीचे सो रहे 9 लोग दब गए और जिसमें 16 वर्ष पूजा की मौत हो गई   संभल के थाना धनारी क्षेत्र गांव बाजपुर में कच्ची छत के नीचे गीता पत्नी हरिकिशोर अपने बच्चों को लेकर सो रही थी तभी तेज बारिश आने के कारण कच्चे मकान की छत गिर गई और सभी मिट्टी के मलबे में दब गए गांव वालों बड़ी मकसद के साथ सभी को निकाला गया  तभी108 एंबुलेंस को सूचित किया सभी घायलों को बहजोई अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरो ने पूजा उम्र 16 वर्ष को मृत घोषित कर दिया बाकी 8 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल संभल रेफर कर दिया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है सिस्टम की लापरवाही के चलते एक किसान का परिवार बर्बाद हो गया क्या जिला प्रशासन लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर मामला दर्ज सख्त कार्यवाही करेगा    

सपा के पूर्व मुख्यमंत्री ने पिपराईच क्षेत्र के मिश्रौलिया गाँव मे पीड़ित परिवार को भेजा 2 लाख का चेक

  गोरखपुर पिपराईच/ आज दिनाक 29 जुलाई 2020 को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के हाथ मिश्रौलिया गाँव मे पीड़ित परिवार को 2 लाख का चेक भेजा   इस मौके पर सपा के पूर्व विधायक अमरेंद्र निषाद पूर्व जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव बाबू राम यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष संजय यादव प्रधान वीरेन्द्र गुप्ता साधु यादव दिनेश राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे

आयरन लेडी - आईपीएस चारू निगम

*भाजपा ने तुलसीपुर वार्ड अध्यक्ष हरिओम जयसवाल व सचिव सुमित उपाध्याय को मनोनीत किया*

  वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी की ओर से वार्ड नं 19 तुलसीपुर,महमूरगंज में भाजपा पार्टी के लिए अपना अमूल्य सहयोग देने तथा कर्मठता को देखते हुए पार्टी की ओर से वार्ड अध्यक्ष पद के लिए हरिओम जायसवाल तथा सचिव पद के लिए सुमित कुमार उपाध्याय को सर्व सम्मति से मनोनीत किए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओ ने बधाई दी । तुलसीपुर वार्ड के लोकप्रिय कार्यकर्ता नवनियुक्त सचिव सुमित कुमार उपाध्याय ने बताया कि वह पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए पद की गरिमा को बनाए रखते हुए अपने कार्य का निर्वहन करेंगे एवं पार्टी के द्वारा दिए गए निर्देशों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे। जिला भाजपा कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।

राज्य महिला आयोग सदस्य अनामिका चौधरी के नेतृत्व में जागरूकता मिशन चलाया

                      स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाकर और उपस्थित स्नानार्थियों को कोरोना से बचने के लिए सोसल डिसटेंसिंग का पालन करने तथा मास्क लगा कर ही बाहर निकले |                   कोरोना से बचने के लिए गरम पानी, योग करें और गिलोय से बना काढा सुबह- शाम जरूर पिएँ | दारागंज के मोरी, मीरागली, शंकराचार्य मार्ग, गणेश जी रोड़ आदि मुहल्लों में ध्वनि विस्तारक यंत्र से कोरोना से बचने के लिए जन जागरण पद यात्रा निकाली गई|                     अनामिका चौधरी ने स्नानार्थीयों,सब्जी विक्रेताओं,ई-रिक्सा चालक आदि लोगों को मास्क सेनेटाईजरसाबुन का वितरण किया गया|  गंगा तट एवं आस पास के लोगों को वर्षा के जल के संचयन के लिए संकल्प भी दिलाई|                        कार्यक्रम में सर्वश्री जितेंद्र शुक्ल, अमन कुमार मीडिया प्रभारी,राजेश निषाद,दिनेश श्रीवास्तव, नीलम शुक्ला, मृणाली मिश्रा,रूशाली ...

गोरखपुर में आज मिले 78 मरीज

 गोरखपुर में आज मिले 78 कोरोना मरीज़, संख्या 2000 के पार गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। औसतन 50-70 मरीज रोजाना पाए जा रहे थे लेकिन पिछले कुछ दिनों में 100 से अधिक मामले सामने आए हैं। जिले में 2 हज़ार मरीजों का आंकड़ा भी अब पार हो चुका है।   जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 30 जुलाई की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 78 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।   इस तरह जिले में अब तक कुल 2008 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 904 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 48 मरीजों की मौत हो चुकी है।   बाकी 1056 पॉजिटिव मरीजों का BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।   वहीं कई कोरोना पॉजिटिव मरीज़ (बिना लक्षण वाले) अब अपने घरों पर भी होम आइसोलेट होने लगे हैं। शहर के दो होटल होटल शिवाय और रेसिडेंसी होटल में भी बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आइसोलेशन की सुविधा शुरू की गई है। कुछ मरीज वहां भी आइसोलेट हुए हैं।   गोरखपुर में आज पाए गए मरीज़ 3 मरीज़ ...

 आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पहुंचे सिद्धार्थनगर

 आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पहुंचे सिद्धार्थनगर ॥     सिद्धार्थनगर: आम आदमी पार्टी के सांसद सिद्धार्थनगर में पहुंच कर बीजेपी पर खूब जमकर बरसे। उन्होंने कहा जब सरकार को लॉकडाउन लगाना चाहिए तब सरकार न लाकडाउन नहीं लगाया। लेकिन अब कोरिना के मरीजों में इजाफा हो रहा है। अब लगनी चाहिए लॉकडाउन तो पूरी तरह से लॉकडाउन खोल दिया गया। भाजपा सरकार कोरोना को रोकने में पूरी तरह फेल है। संजय सिंह ने भाजपा शासित राज्यों में केजरीवाल मॉडल अपनाने की दी सलाह। सांसद ने कहा कि सबके खाते में भले ही 15 लाख नहीं पहुंचे लेकिन हिंदुस्तान में 15 लाख कोरोना मरीज जरूर पहुंच गए । भाजपा पर निशाना साधते हुए सांसद बोले कि भाजपा सरकार में गुंडागर्दी कम नहीं हो रहा है। अभी हाल ही में 8 पुलिसकर्मी मारे जाते है और पत्रकार की हत्या हो जाती है यही हो रहा है भाजपा सरकार में ।  

 पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने रिक्रूटों को सत्यनिष्ठा की दिलाई शपथ

 पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने रिक्रूटों को सत्यनिष्ठा की दिलाई शपथ     सिद्धार्थनगर: रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित किया गया रिक्रूट आरक्षियों का भव्य दीक्षांत समारोह। सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने रिक्रूटों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई, तथा सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। रिजर्व पुलिस लाइन में 205 रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आऊट के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक विजय ढुल रहे । आरटीसी में 6 माह से चल रहे पीएससी रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड का मान प्रणाम भी दिया गया ।  

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदम

 बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना--- कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से यूपी सरकार ने अहम कदम उठाया है। जीं हां लखनऊ में इतनी तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है उसको देखते हुए शहर में अब कोरोना की मास टेस्टिंग होगी। इसके लिए पूरे शहर में जगह-जगह कैंप लगेंगे। इन कैंपों में एंटीजेन टेस्ट होंगे, जिनका रिजल्ट 30 मिनट में आ जाएगा। ये सभी कैंप 31 जुलाई तक चलेंगे। ऐसे में बता दें, कि ये सभी कैंपों पर ये टेस्ट मुफ्त में होंगे। शहर के ऐशबाग वार्ड के रामलीला मैदान में कैंप लगेगा। टेस्ट कैंपों की जगह-पता   1.बाबू बनारसी दास वार्ड- पुराना किला   2.बाबू जगजीवन राम वार्ड- आर एस अकेडमी, सेक्टर 16 इंदिरा नगर   3.चंद्र भानु गुप्त मोतीलाल नेहरू वार्ड- तिकोना पार्क, मोतीनगर   4.चौक बाजारी वार्ड- लोहिया पार्क, चौक 5. डालीगंज निराला नगर वार्ड- पार्षद कार्यालय, लईया मंडी, डालीगंज   6.ऐशबाग वार्ड- रामलीला मैदान   7.दौलतगंज वार्ड- गऊघाट पंपिंग स्टेशन के पास   8.गुरुनानक नगर वार्ड- महामंगलेस्वर पार्क, इंडियन स्कूल के सामने   9.हुसैनाबाद वार्ड- पिक्चर गैलरी पार्क   9. हि...

 *जनपद शाहजहांपुर महिलाओं ने रामलला को भेजी हाथों से बनीं राखी*

  अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण को भूमि पूजन से पूर्व महिलाओं ने रामलला के लिए 11 राखियां भेजकर श्रद्धा जताई। इनमें 20 इंच की जय श्रीराम लिखित विशेष राखी भी शामिल है।    शाहजहांपुर अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण को भूमि पूजन से पूर्व महिलाओं ने रामलला के लिए 11 राखियां भेजकर श्रद्धा जताई। इनमें 20 इंच की जय श्रीराम लिखित विशेष राखी भी शामिल है। चाइनीज राखियों के बहिष्कार के साथ समर्पण संस्था ने महिलाओं को राखी बनाने का बनाने का प्रशिक्षण दिलाया। समर्पण संस्था की निदेशक व संरक्षक डॉ. संगीता मोहन के निर्देशन में अध्यक्ष मीतू अग्रवाल, सचिव रुचिता गुप्ता, पिकी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, रितिका अग्रवाल, रचना मोहन, रीना अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, माही अग्रवाल ने सामूहिक रुप से विशेष राखी बनाई है।

 *जनपद शाहजहांपुर दहेज प्रथा के खिलाफ मुंशी प्रेमचंद ने उठाई थी आवाज*

  सरदार पटेल हिदू इंटर कॉलेज में मुंशी प्रेमचंद की 140 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर गोष्ठी हुई। पंचशील सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद ने साहित्य के माध्यम से समाज सुधार की दिशा में जो कदम उठाए थे वह अविस्मरणीय हैं।    शाहजहांपुर सरदार पटेल हिदू इंटर कॉलेज में मुंशी प्रेमचंद की 140 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर गोष्ठी हुई। पंचशील सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद ने साहित्य के माध्यम से समाज सुधार की दिशा में जो कदम उठाए थे वह अविस्मरणीय हैं। उन्होंने कहा कि प्रेमचंद ने दहेज प्रथा, अनमेल विवाह, पराधीनता का लगान, छुआछूत जाति-भेद, विधवा विवाह, स्त्री-पुरुष असमानता, रिश्वतखोरी के खिलाफ अपनी लेखनी चलाई। प्रधानाचार्य महेश चंद्र भास्कर ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद का साहित्य आम आदमी का साहित्य है। उनकी कहानियों में जहां एक ओर अंधविश्वास पर कड़ा प्रहार किया। इस मौके पर शिक्षक संजय अग्निहोत्री, ज्वाला प्रसाद, बुधपाल सिंह, कृष्ण कुमार, कमलेश कुमार, एके श्रीवास्तव, श्रवण कुमार, अक्षय सक्सेना, आर एन वर्मा, अनिल कुमार, प्रदी...

एसएसपी गाजियाबाद द्वारा जारी आवश्यक सूचना

एसएसपी गाजियाबाद द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण/आवश्यक सूचना              ‼कृपया आप सभी को अवगत कराना है कि अगर कोई भी व्यक्ति *आपत्तिजनक सामग्री (जैसे लेख,फोटो,वीडियो आदि )व्हाट्सप्प या फेसबुक* पर डालेगा या आगे फॉरवर्ड (forward) करेगा या ग्रुप में अग्रसारित करेगा तो उसके विरुद्ध प्रक्रिया अनुसार आईपीसी की *धारा 505/153A/295A /298* का अभियोग पंजीकृत किया जायेगा । उसके विरुद्ध *NSA* तक की कार्यवाही भी की जा सकती है । यह भी देख लें कि भ्रमित करने के लिए किसी दूसरे जिला/ राज्य या देश की सामग्री (जैसे लेख,फोटो,वीडियो आदि )भी शेयर किया जा सकता है अत: ऐसी पोस्ट्स आदि पर ध्यान न दें।   ग्रुप एडमिन का यह कर्तव्य है ऐसी सामग्री डालने वाले को तुरन्त ग्रुप से बाहर करे व इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे   नोट:- इस प्रकार की facebook/whatsapp पर पोस्ट की जाने वाली आपत्तिजनक सामग्री (जैसे लेख,फोटो,वीडियो आदि ) की सूचना तत्काल इन नंबर पर दें :-    1- इंचार्ज साइबर सेल  📲 9634422892 2-पुलिस अधीक्षक ग्रामीण 📲 9643322902 3- पुलिस अधीक्षक नगर 📲 964332...

 ईद-उल-अजहा बकरा ईद के दिन मस्जिद में सिर्फ 5 लोग करेंगे नमाज अदा गुलफाम अल्वी

  एक पहल सोसाइटी अध्यक्ष गुलफाम अलवी ने ईद के मौके पर सभी देशवासियों को बधाई देते हुए बताया मुस्लिम समुदाय का यह खास त्यौहार रमजान महीने के खत्म होने के 70 दिन बाद ईद उल अजहा मनाया जाता है हमारे मुल्क में कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार जिला अधिकारी जी व धर्मगुरु शहर इमाम जी और शहर काजी जी ईद उल अजहा सादगी से मनाने का ऐलान किया गया है अध्यक्ष गुलफाम अल्वी ने अपील की सभी क्षेत्रवासियों से जिला गाजियाबाद के अलग-अलग मस्जिदों में टाइम मुकर्रर किया गया है मस्जिद में सिर्फ पांच लोग नमाज अदा करेंगे बाकी लोगों को अपने घरों में नमाज पढ़ने को कहा गया है सभी लोग पर्दे के एतबार से कुर्बानी की जाएगी किसी भी तरह भीड़ इकट्ठा नहीं करने की गुजारिश व लोगों से अपील की कुर्बानी करते वक्त हर धर्म हर जाति का ध्यान रखते हुए अपने जीव को जीवा करें कुर्बानी करने के बाद जो जीप का खून व खाल और मलवा उसको नगर निगम द्वारा डोर डोर जो गाड़ियां जा रही हैं या नगर निगम द्वारा गड्ढे खोदे जा रहे हैं उनमें दबाया जाए सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए

लखनऊ में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में कोरोना की मास टेस्टिंग होगी जो निशुल्क हैं रिपोर्ट 30 मिनट में मिल जाएगी सभी कैंप 31 जुलाई तक चलेंगे

                बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से यूपी सरकार ने अहम कदम उठाया है। जीं हां लखनऊ में इतनी तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है उसको देखते हुए शहर में अब कोरोना की मास टेस्टिंग होगी। इसके लिए पूरे शहर में जगह-जगह कैंप लगेंगे। इन कैंपों में एंटीजेन टेस्ट होंगे, जिनका रिजल्ट 30 मिनट में आ जाएगा। ये सभी कैंप 31 जुलाई तक चलेंगे। ऐसे में बता दें, कि ये सभी कैंपों पर ये टेस्ट मुफ्त में होंगे। शहर के ऐशबाग वार्ड के रामलीला मैदान में कैंप लगेगा। टेस्ट कैंपों की जगह-पता 1. बाबू बनारसी दास वार्ड- पुराना किला 2. बाबू जगजीवन राम वार्ड- आर एस अकेडमी, सेक्टर 16 इंदिरा नगर 3. चंद्र भानु गुप्त मोतीलाल नेहरू वार्ड- तिकोना पार्क, मोतीनगर 4. चौक बाजारी वार्ड- लोहिया पार्क, चौक 5. डालीगंज निराला नगर वार्ड- पार्षद कार्यालय, लईया मंडी, डालीगंज 6. ऐशबाग वार्ड- रामलीला मैदान 7. दौलतगंज वार्ड- गऊघाट पंपिंग स्टेशन के पास 8. गुरुनानक नगर वार्ड- महामंगलेस्वर पार्क, इंडियन स्कूल के सामने 9. हुसैनाबाद वार्ड- पिक्चर गैलरी पार्क 10. हिदंनगर व...

हिन्दू समाज की एक शूरवीरों की जाति हैं खटिक जिसकी वीरता ने देश का मस्तक ऊंचा रखा हिन्दू धर्म बचाने के लिए बने आछूत जाने इतिहास

कौन हैं खटिक? क्या ये अछूत है? हिन्दू समाज की शूरवीर जाति कैसे बनी अछूत   हिंदू खटिक जाति :- एक धर्मभिमानी समाज की उत्पति, उत्थान एवं पतन का इतिहास   हिन्दू धर्म के किसी ग्रंथ में कहीं भी अछूत जाति का उल्लेख नहीं है। ये सबसे पहले अंग्रेजों ने 1931 की जनगणना में 'डिप्रेस्ड क्लास' के रूप में किया था   खटिक जाति मूल रूप से वो ब्राह्मण जाति है, जिनका काम आदि काल में याज्ञिक पशु बलि देना होता था | आदि काल में यज्ञ में बकरे की बलि दी जाती थी | संस्कृत में इनके लिए शब्द है, 'खटिटक' |   मध्यकाल में जब क्रूर इस्लामी अक्रांताओं ने हिंदू मंदिरों पर हमला किया तो सबसे पहले खटिक जाति के ब्राहमणों ने ही उनका प्रतिकार किया | राजा व उनकी सेना तो बाद में आती थी | मंदिर परिसर में रहने वाले खटिक ही सर्वप्रथम उनका सामना करते थे | तैमूरलंग को दीपालपुर व अजोधन में खटिक योद्धाओं ने ही रोका था और सिकंदर को भारत में प्रवेश से रोकने वाली सेना में भी सबसे अधिक खटिक जाति के ही योद्धा थे | तैमूर तो खटिकों के प्रतिरोध से इतना भयाक्रांत हुआ कि उसने सोते हुए हजारों खटिक सैनिकों की हत्या करवा दी और ए...

अमरोहा अपडेट - 13 संक्रमित मिले

अमरोहा 30 जुलाई कोरोना पॉजिटिव अपडेट,   *जनपद में आज 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई पुष्टि*   स्वास्थ्य विभाग के डॉ जावेद अख्तर सिद्दीकी को हुई सांस लेने में दिक्कत,   डॉ जावेद कि पहले रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी लेकिन अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव थी,   परंतु आज ने सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिससे उनको मुरादाबाद के साईं अस्पताल में भर्ती कराया गया है,

 कोरोना पाजिटिव मिलने के कारण थाना शोहरत गढ़ को किया गया सील 

    सिद्धार्थनगर : कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। 781 की रिपोर्ट आई है, इसमें 59 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 722 की रिपोर्ट निगेटिव रही। संक्रमितों में एसओ शोहरतगढ़ समेत आठ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। सभी को जिला अस्पताल के महिला विग में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। थाने को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 700 हो गई है। 425 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 264 का इलाज चल रहा है। 24341 लोगों की जांच की जा चुकी है। 22168 की रिपोर्ट निगेटिव मिल चुकी है। मुख्यालय के कपड़ा गली में तीन, धेनसा नानकार एक, उसका ब्लाक कार्यालय परिसर में एक, लोटन ब्लाक के अमहवा में छह संक्रमित पाए गए हैं। शोहरतगढ़ के थानेदार व सीएचसी पर तैनात एलटी समेत नगर पंचायत शोहरतगढ़ में 15 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें गड़ाकुल में एक परिवार के पांच महिला समेत सात लोग शामिल है। अस्पताल को 48 घंटे के लिए सील कर सैनिटाइज कराया जा रहा है। एसओ की रविवार से ही तबीयत खराब थी, नमूना जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए। सीएचसी के लैब टेक्नीशियन भी संक्रमित हो चुके है...

संभल में रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना, गर्मी से मिली राहत

संभल में रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना, गर्मी से मिली राहत     संभल में पिछले तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। गुरुवार सुबह को फिर से रिमझिम बारिश हुई तो लोगों को राहत मिलने लगी। लोगों ने कामकाज वाले स्थानों का रुख किया लेकिन पसीना नहीं टपकने पर सुकून महसूस करते रहे।संभल में भीषण गर्मी से जूझ चुके लोगों को दो दिन से राहत मिल रही है।   मंगलवार के बाद बुधवार को भी कुछ देर के लिए बारिश हुई। जबकि गुरुवार को दिन निकला तो आसमान में काले बादल छाए रहने के साथ ही ठंडी हवा चलती रही। कुछ समय बाद रिमझिम बारिश शुरु हो गई। हालांकि बारिश चंद मिनटों के लिए हुई लेकिन दिन की शुरुआत से लोगों को बड़ी राहत मिलने लगी। लोगों के चेहरे खिल गए और कामकाज वाले स्थानों का रुख कर लिया। उस वक्त लोगों की दिक्कतें न के बराबर रहीं क्योंकि माथे पर पसीने का नामोनिशान नहीं रहा।

राम मन्दिर शिलान्यास के लाइव का विरोध, हिन्दुओं की आस्था पर चोट -एस पी सिंह

  ग़ाज़ियाबाद- 84 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद, जिससे हज़ारों निर्दोष मारे गये, उसको तीन दिन लगातार दूरदर्शन पर लाइव दिखाने वाले आज श्री राम मन्दिर के शिलान्यास को दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण का विरोध कर हिन्दुओं की आस्था पर चोट कर रहे हैं। यह बात यहॉ जारी एक बयान में भाजपा के वरिष्ठ नेता व उ० प्र० अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह ने कही। श्री सिंह ने कहा कि ५ अगस्त का दिन भारत के करोड़ों देशवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा, जब 500 वर्षों के इंतज़ार के बाद श्री राम मन्दिर का शिलान्यास व निर्माण सम्भव हो पा रहा है, यह सब संत समाज व देश के अन्य प्रमुखों के साथ साथ प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी की गरिमापूर्ण उपस्थिति में होगा। श्री सिंह ने कहा कि दूरदर्शन ने इस ऐतिहासिक पल को सभी देशवासियों को दिखाने के लिए इसका लाइव प्रसारण का निर्णय लिया है, सभी देशवासियों को इसका स्वागत करते हुए इसको लाइव देखने व इसका साक्षी बनने की अपील भी श्री सिंह ने की है , पर कुछ दलो को व राजनीतिज्ञों को यह ऐतिहासिक पल हज़म नहीं हो रहा है और वे इसके लाइव का विरोध करके हिन्दू समाज क...

राम जन्म भूमि की आधारशिला की तैयारी

 राजापुर चित्रकूट 5 अगस्त को राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की जाएगी जिसकी तैयारियों के लिए देश के समस्त तीर्थों का जल एवं मिट्टी का प्रबंध किया जा रहा है इसी क्रम में तुलसी जन्म भूमि राजापुर की मिट्टी की विधिवत पूजा करने के बाद वर्तमान जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी चित्रकूट पूर्व जिला संयोजक बजरंग दल चंद्रप्रकाश खरे बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश गौतम को सौंपी गई जिला अध्यक्ष बीजेपी चंद्रप्रकाश खरे ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास भारत के आजादी में अग्रदूत के रूप में माने जाते हैं मुगल साम्राज्य के आक्रांता ओ के द्वारा राम जन्म भूमि को नष्ट करके बाबरी मस्जिद का निर्माण कराया गया था लेकिन 6 दिसंबर 1992 को राम भक्तों के द्वारा भगवान राम के जन्म भूमि को मुक्ति करा कर आजादी दिलाई थी सनातन धर्म सबसे बड़ी निष्ठा भगवान राम पर है राम मंदिर निर्माण में 5 अगस्त को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा आधारशिला रखी जाएगी जिसमें देश के संपूर्ण तीर्थों का जल एवं मिट्टी का समावेश किया जा रहा है भगवान राम तापस बेस में 12 वर्षों तक चित्रकूट में रहकर अनेकों...

आज दिनांक 30/7/2020 को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली की मासिक पंचायत समीक्षा बैठक के रूप में ईसमपुर डांडा गांव में आयोजित की गई

आज दिनांक 30/7/2020 को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली की मासिक पंचायत समीक्षा बैठक के रूप में ईसमपुर डांडा गांव में आयोजित की गई।   जिसमें कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी से बचने के लिए गांव में जागरूकता रैली निकाली गई अंत में शिव मंदिर पर मासिक पंचायत की गई जिसमें वक्ताओं ने बोलते हुए स्वस्थ शरीर स्वास्थ्य व्यवस्था स्वस्थ समाज भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन पर गंभीर चिंतन मंथन किया जिसमें समाजसेवी बहादुर सिंह यादव ने भूमिका बनाते हुए पंचायत की शुरुआत की जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। मंडल प्रवक्ता संजीव गांधी ने गांव-गांव जागरूकता पैदा करने विचार रखे प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश यादव यह प्रण किया प्रदेशवासियों को इस जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए प्रदेश भर में जाएंगे। युवा जिला प्रभारी नीरज यादव ने उनके प्रस्ताव का स्वागत किया।युवा मंडल अध्यक्ष वीरेश यादव ने विचार रखे कि समाज को संगठित करके भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया जाए। तहसील अध्यक्ष मोहन सिंह यादव और सनी भाई ने समर्थन दिया। मंडल उपाध्यक्ष महाराज सिंह यादव व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जयवीर सि...

बिगुल मजदूर दस्ता और नौजवान भारत - राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: शिक्षा से आम जन को दूर करने की योजना है

30 जुलाई चित्रकूट। छात्रों-नौजवानों और बुद्धिजीवियों के तमाम विरोध के बाबजूद केन्द्र सरकार द्वारा 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020' को मंजूरी देने के खिलाफ आज बिगुल मजदूर दस्ता और नौजवान भारत सभा ने ग्रामसभा इटहादेवीपुर मजरा भैरमपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया। बिगुल मजदूर दस्ता के सुरेश ने कहा कि इस शिक्षा नीति के प्रावधानों के मुताबिक शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी निवेश को घटाया जाएगा जिससे देशी-विदेशी पूँजी के लिए शिक्षा में निवेश कर मुनाफा कमाने के लिए रास्ता साफ हो जाएगा। शिक्षा में निजी निवेश से स्कूलों, कॉलेजों और विश्विद्यालयों की फीस में बेतहाशा वृद्धि होगी जिसके चलते चलते व्यापक मेहनतकश जनता के बेटे-बेटियों के लिए शिक्षा प्राप्त करना और भी कठिन हो जायेगा। यह शिक्षा नीति फॉउंडेशनल स्टेज यानी पहले 5 साल की पढ़ाई (3+2) में अध्यापक की कोई जरूरत महसूस नही करती। इस काम को एनजीओ कर्मी, आँगनवाड़ी कर्मी और अन्य स्वयंसेवक अंजाम देंगे। वैसे भी यह नीति तथाकथित ढाँचागत समायोजन की बात करती है जिसका मतलब है कम संसाधनों में ज़्यादा करो यानी सरकार का अपनी ज़िम्मेदारियों से पल्ला झाड़ने का प्रयास...

248 किलो गांजा बरामद

 चित्रकूट- 248 किलो गांजा एवम 241 गांजा के हरे पौधों के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार, दूसरा फरार।   17 लाख 50 हजार की कीमत का बताया जा रहा है गांजा, नयागांव थाना क्षेत्र के हरदुआ और खरहा गांव से गांजा की बड़ी खेप बरामद। अभियुक्त कमलेश पटेल गिरफ्तार, अभियुक्त कल्लू त्रिपाठी खरहा फरार। मझगवां,धारकुंडी व नयागांव थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।।  

युवक की मौत हत्या की आशंका

  घटना की खबर पाते ही प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुच कर शव की शिनाख्त कराते हुए बताया कि मृतक विनोद कुमार 35 वर्ष पुत्र रजपाल निवासी पियारिया माफी के रूप में की गयी है । प्रभारी निरीक्षक ने बताया की प्रथम दृष्टया प्रतीत होता हैं कि यह घटना दुर्घटना जैसी प्रतीत होती है और प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि शव विच्छेदन की रिपोर्ट आने के बाद जांच करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी तथा अभी तक किसी भी प्रकार की तहरीर प्राप्त नही हुई हैं । उधर मृतक विनोद कुमार के पिता रजपाल व परिजनों का कहना है कि यह दुर्घटना नही थी बल्कि हत्या का आरोप लगाया है । मृतक की ससुराल सरधुवा गांव में थी उसके साले बलराज पुत्र श्रीपाल ने बताया कि मृतक की पत्नी गुड़िया देवी पुत्री महिमा पुत्र शिवम को लाश देखने नही दिया गया और बिना परिजनों के पंचनामा करा कर शव को सील करके शव विच्छेदन हेतु राज्यकीय चिकित्सालय कर्वी भेज दिया गया है । इस घटना से माता भोड़ी सहित पूरे परिजनों का रोरो कर बुरा हाल हैं  

31 अगस्त तक गाजियाबाद में धारा 144 लागू

जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद   संपूर्ण जनपद गाजियाबाद में आगामी 31 अगस्त तक धारा 144 रहेगी    उल्लंघन करने वालों पर जिला प्रशासन सख्ती के साथ करेगा कार्यवाही   जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने आदेश किया निर्गत   आगामी त्यौहारों ईद, रक्षाबंधन जन्माष्टमी आदि एवं कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय के द्वारा संपूर्ण जनपद गाजियाबाद में आगामी 31 अगस्त तक धारा 144 लागू की गई है। इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि संपूर्ण जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आगामी 31 अगस्त तक धारा 144 लागू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा जनपद में धारा 144 का उल्लंघन किया जाएगा तो संबंधित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत जिला प्रशासन कठोरतम कार्यवाही प्रस्तावित करेगा। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।

रक्षाबंधन के मद्देनजर रविवार को गाजियाबाद में खुलेगी दुकानें

रक्षाबंधन के मद्देनजर रविवार को गाजियाबाद में खुलेगी दुकानें   गाजियाबाद।रक्षाबंधन त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए रविवार के दिन जनपद गाजियाबाद में कंटेनमेंट जोन के बाहर की सभी मिठाईयां एवं राखी की दुकान रहेंगी खुली   जिला अधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय ने जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि रक्षाबंधन त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए आगामी रविवार को जनपद गाजियाबाद के अंतर्गत कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी मिठाईयां एवं राखी की दुकानें खुली रहेंगी। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान किया है कि सभी नागरिक कोरोना से अपने को सुरक्षित करने के उद्देश्य से मिठाईयां एवं राखी खरीद करते समय मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें ताकि सभी नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।

डीएम एसपी ने हॉटस्पॉट एरिया एवं क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया

  चित्रकूट - जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने डॉ विनोद कुमार मुख्यचिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, ईओ नगर पालिका के साथ कर्वी में नगर पालिका के पास के हॉटस्पॉट एरिया का भ्रमण कर निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान आस-पास के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु निर्देश दिये । निवासित लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने, मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील की । इसके पश्चात क्वारंटाइन सेंटर आईटीआई कॉलेज एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भांगा का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । सीएचसी भांगा में भर्ती कोरोना पॉजीटिव लोगों से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली ।  

खुला पत्र प्रशासन एवं चिकित्सको के नाम

    *खुला पत्र प्रशासन एवं चिकित्सको के नाम* ।             संजय गेड़ा जी के मृत्यु के पहले के वायरल हो रहे वीडियो एवं मेडिकल कॉलेज की ओर से दी जा रही सफाई ने सोचने पर मजबूर कर दिया है।         किसी की मृत्यु सरकार के लिए आंकड़ा हो सकती है पर मरने वालों के परिवार के लिए वो सारा जहाँ होता है।          *मरने के पहले दिया गया ब्यान डाइंग डिक्लेरेशन की तरह है इस लिए मेजिस्ट्रीयल जांच की मांग की जा रही है*।          चिकित्सको द्वारा कर्तव्य के निर्वाहन में शिथिलता नही बरती जाती पर संजय जी को परेशानी रही होगी तभी तो पीड़ा सामने आई है।      प्रशासन को अभी तक जांच शुरू कर देनी चाहिए थी क्योकि किसी की मृत्यु हुई है।         बुन्देलखंड क्षेत्र में बस चुके सभी चिकित्सको से भी मांग है कि उन्ही बुंदेलियो का अपने परिवार के सदस्य की भांति इलाज करना चाहिये ना कि प्रशानिक अमले के दिशा निर्देश पर क्योकि प्रशासनिक अधिकारी बुन्देलखंड में किरायेदार है जहां नई पोस्टिंग ...

अ०भा०जाग्रति व्यक्तित्व परिचय महासम्मेलन - 8 का शुभारंभ

  अ० भा० जाग्रति व्यक्तित्व परिचय महासम्मेलन-8 के तत्वाधान में अध्यक्ष डॉ आर के शर्मा जी ज्योतिषाचार्य और महासचिव आचार्य राज मल्होत्रा ज्योतिषाचार्य द्वारा उन हीरों को तराश कर सामने लाया जा रहा है जोकि दुनिया की भीड़ में गुम हैं       डॉ आर के शर्मा जी जो विगत कई वर्षों से ज्योतिष के क्षेत्र में सक्रिय हैं और 10 से अधिक ज्योतिष व्हाट्सएप ग्रुप के निर्माता भी हैं और कई सम्मेलन इससे पहले भी करवा चुके हैं परंतु यह सम्मेलन ऑनलाइन सम्मेलन है जिसमें सफल प्रतियोगियों के व्यक्तित्व को पूरी दुनिया के सामने लाने का लक्ष्य रखा गया है    डॉ आर के शर्मा जी अपने आप में अनेक विलक्षण प्रतिभा छुपाए हुए हैं उनका कहना है ज्योतिष के क्षेत्र में जितना वह सबके लिए कर पाएंगे वह उससे ज्यादा ही करने का प्रयास करेंगे और निर्विवाद रूप से वह इसमें लगे भी रहते हैं डॉ आर के शर्मा जी ज्योतिष के अलावा एक प्रसिद्ध जादूगर भी हैं साथ ही एक महान लेखक भी जिनकी सैकड़ों पुस्तकें जिन से विद्वान जन लाभ उठा रहे हैं और बहुत सारी पुस्तकें अभी पुस्तकों के संसार  में आने वाली हैं उन्होंने हमेशा अ...

जनपद शाहजहांपुर जनता से दूर हुए सीएमओ, सीयूजी भी उठाना किया बंद

जनपद शाहजहांपुर जनता से दूर हुए सीएमओ, सीयूजी भी उठाना किया बंद   कोरोना संक्रमण को लेकर हर कोई डरा हुआ है। ऐसे में ओपीडी सेवाएं भी मेडिकल कॉलेज से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में बंद चल रही है। जिस वजह से पब्लिक को स्वास्थ्य संबंधी बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।   शाहजहांपुर कोरोना संक्रमण को लेकर हर कोई डरा हुआ है। ऐसे में ओपीडी सेवाएं भी मेडिकल कॉलेज से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में बंद चल रही है। जिस वजह से पब्लिक को स्वास्थ्य संबंधी बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सीएमओ डॉ. एसपी गौतम ने जनता से पूरी तरह से दूरी बना रखी है। यहीं नहीं उन्होंने करीब एक माह से सीयूजी नंबर पर आने वाले फोन तक रिसीव करना बंद कर दिए है। यह स्थिति तब है जब कुछ दिन पहले ही जलालाबाद रोड स्थिति एलवन सेंटर में कोरोना संक्रमितों का स्वास्थ्यकर्मियों से विवाद भी हो चुका है। कोरोना संक्रमित भी एलवन सेंटर से भाग चुके है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कोरोना काल में इस तरह की मनमानी से नेताओं में भी नाराजगी है। सोशल मीडिया पर भी सीएमओ की कार्यशैली को लेकर सवालिया निशान उठ रहे रहे। ...

जनपद शाहजहांपुर कोरोना पॉजिटिव व्यापारी ने तोड़ा दम

    कोरोना पॉजिटिव व्यापारी की आज देर रात मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब चार पर पहुंच गई है।    शाहजहांपुर कोरोना पॉजिटिव व्यापारी की सोमवार देर रात मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब चार पर पहुंच गई है।   थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के दलेलगंज मुहल्ला निवासी मशीनरी स्टोर स्वामी ने 22 जुलाई को कोरोना की जांच कराई गई थी। 25 जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सांस लेने में दिक्कत होने के साथ ही डायबिटीज होने की वजह से उन्हें मेडिकल कॉलेज के एलटू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया। आज रात करीब एक बजे उनकी मौत हो गई। प्रशासन ने दोपहर बाद कोविड गाइडलाइन के अनुसार गर्रा घाट किनारे स्वर्गधाम में अंत्येष्टि करा दी। अंत्येष्टि में परिवार के सदस्य ही शामिल रहे। पुलिस भी मौजूद रही। व्यापारी का एलटू अस्पताल में लगातार इलाज चल रहा था। डायबिटीज अधिक होने के साथ ही सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। जिस वजह से मौत हो गई...

शिया समाज के उलेमा ए इकराम और अंजुमन ए काज़मियां के लोगो ने प्रशासन से आने वाले मोहर्रम को लेकर मजलिस और ताजिए निकालने की अनुमति मांगी

की अनुमति मांगी   उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के गांव जोली थाना भोपा के शिया समाज उलेमा इकराम और अंजुमन ए काज़मियां के लोगो ने प्रशासन से आने वाले मोहर्रम के त्यौहार को लेकर मजलिस और ताजिए निकालने की अनुमति मांगी, उन्होंने कहा कि 20 अगस्त से मोहर्रम शुरू हो रहे हैं मोहर्रम हर समाज के लोग मनाते हैं इस मौके पर इमाम बारगाह में मजलिस होती हैं और ताजिये निकलते हैं कोविड-19 की वजह से सरकार ने बड़ी भीड़ इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा रखी है हम प्रशासन से कहना चाहते हैं कि शासन के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही ताजिए निकले जाएंगे और मजलिस की जाएंगी आपसे अनुरोध है कि इस संबंध में आप गाइडलाइन जारी करने की अनुमति प्रदान करें इस संबंध में सिया उलेमा इकराम ने जिला अधिकारी साहिबा को एक मेमोरेंडम भी दिया, इस पर जिलाधिकारी साहिबा ने कहा हम जल्दी इसकी गाइडलाइन जारी कर देंगे  

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीतापुर ने राफेल के आने पर मनाई खुशी

  भारतीय वायुसेना को मजबूत करने वाले राफेल विमान के भारत आगमन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीतापुर के कार्यकर्ताओं ने रंगोली बनाकर अभिनंदन किया। और खुशियां मनाई और लगाए भारत माता की जय के नारे

नित नए कोरोना वायरस के मामले

  बदायूं के कस्बा बगरैन में आज 7 कोरोना संक्रमित पाए गए वगरैन पीएचसी पर तैनात आशा वर्कर आशा देवी पत्नी रामौतार 45, ज्योति पुत्री रामौतार 10, राजाराम पुत्र मदनलाल 32, रीता पत्नी राजाराम 30, पलक पुत्री राजाराम 7, गुनगुन पुत्री राजाराम 9, चंदन पुत्र राजाराम 8 बर्ष सात व्यक्ति जो कि संक्रमित पाए गए हैं एक ही परिवार के हैं आज बगरैन चिकित्सालय पर 79 जांचें की गई जिसमें सात पॉजिटिव व 72 नेगेटिव आई हैं।

होली जलने वाली जगह पर दबंगों का कब्जा करने का प्रयास

सैफुल्ला गंज होली जलने वाली जगह पर दबंग द्वारा कब्जा करने का प्रयास*   बदायूं जनपद के तहसील सहसवान के मोहल्ला सैफुल्ला गंज मैं दबंग द्वारा किया जा रहा है नीम बाबा होली चौक पर अवैध कब्जा जबकि पूर्व में रहे उप जिलाधिकारी सहसबान एवं पुलिस प्रशासन ने होली चौक पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए होली चौक मुक्त कराया था लेकिन अब दोबारा से दबंग द्वारा होली चौक पर टीन सेट ईट मिट्टी भराव बांस बल्लिया लगाकर अवैध निर्माण करने के लिए तैयार है जबकि मुन्ना लाल द्वारा बताया गया की यहां पर हिंदू समुदाय के लोग काफी बरसों से होलिका दहन करते चले आए हैं उसके बावजूद भी इन दबंगों द्वारा धार्मिक स्थल को अपनी दबंगई के बल पर कब्जा करने के लिए चार-पांच साल से कब्जे के लिए उतावला है जब भी पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौका मुआयना करने के लिए जाते हैं तो इस दबंग द्वारा की गई गतिविधियों को ध्वस्त करते हुए पुरानी रीति रिवाज होल का दहन स्थल को बचा देते हैं लेकिन इस दबंग की नियत इस जगह पर इस तरह गिद्ध की तरह लगी हुई है मानो जैसे गिद्ध किसी मृत जानवर आदि को देखकर उसको निवाला बनाने में नहीं चूकते थे उसी तरह य...

नौनिहालों के हित में सरकार ने की घोषणा

बदायूँ सहसवान उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के हित को देखते हुए 74 दिन के लॉकडाउन में वंचित रहे नौनिहालों का ध्यान रखते हुए प्रति छात्र छात्राओं के अभिभावकों को प्रत्येक प्रधानाध्यापक द्वारा प्रति छात्र छात्राओं को 5 किलो 100 ग्राम चावल एवं ढाई किलो गेहूं की पर्ची देने की कार्य योजना बनाई है   जिसको अभिभावक संबंधित राशन कोटेदार से प्राप्त करेगा अगर इसमें किसी भी कोटेदार ने कोताही बरती तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी बी ई ओ नगर शिक्षा अधिकारी सहसवान सिद्दीक अहमद ने बताया प्रति छात्र छात्राओं के अभिभावकों के अकाउंट नंबर आधार कार्ड संबंधित विद्यालयों में जमा कराए गए हैं जिसके माध्यम से शासन द्वारा एड संबंधित एमडीएम के खाते में पैसा प्राप्त हो चुका है जिसके माध्यम से प्रति छात्र छात्रा के अभिभावक के खाते में रुपए 374 की धनराशि भेजने का कार्य प्रारंभ हो चुका है कुछ विद्यालयों ने यह राशि अभिभावकों के खाते में डलवा दी गई है जो वंचित रह गए हैं उनके खाते में शीघ्र से शीघ्र राशि उपलब्ध कराने के निर्देश नगर शिक्षा अधिकारी ने दिए हैं सरक...

डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बदायूँ सहसवान उपचार के दौरान एक किसान की मौत हो गई मृतक के परिजनों ने डॉक्टर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायती पत्र भेजकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।   जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर मौसमपुर निवासी नन्हू पुत्र चंद्रकेश ने डीएम को भेजेगा शिकायत के पत्र में कहा है 24 जुलाई को उसके पिता की अचानक तबीयत खराब हो गई वह नाधा के प्राइवेट अस्पताल में अपने पिता को उपचार के लिए लेकर पहुंचा वहां डॉक्टर ने उपचार शुरू कर दिया और उनकी कई जांच के लिए लिख दिया जांच रिपोर्ट लाकर डॉक्टर को दे दी गई लेकिन उपचार के दौरान उसके पिता की हालत खराब होती चली गई उन्होंने कई बार डॉक्टर से कहा यह मेरी इन दवाओं से हालत में सुधार होने के बजाय स्वास बिगड़ा है लेकिन डॉक्टर ने कोई ध्यान नहीं दिया देर शाम 5:30 बजे लाइलाज होने पर काफी कहासुनी के बाद वहां से डिस्चार्ज किया उसके बाद वह अपने पिता को सहसवान एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टर ने शुगर बढ़ जाने यह कारण लिवर फेल होने की गंभीर बीमारियों को बताते हुए एडमिट करने से मना कर दिया कुछ समय बाद ही उनका देहांत हो गया नन्हू का आ...

बार एसोसियेशन वार्षिक चुनाव के अधिवक्ताओं ने कराया नामांकन

  सहसवान- बार एसोसियेशन सहसवान के वार्षिक चुनाव 2020-21 के लिए बिभिन्न पदों के लिए अधिवक्ताओं ने बुधवार को नामांकन कराया जिसमे महासचिव पद के लिए सरफ़राज़ व ओमकार वार्ष्णेय सह सचिव प्रशासन पद के लिए मज़ाहिर अली व नरेंद्र बघेल पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए अभय सिन्हा व सतीश यादव ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए बोटिंग 6 अगस्त को होगी

बिनावर बिलहैत रोड के नाले गंदगी से पटे होने के कारण जलभराव, ग्रामीण क्षेत्र के लोग हुए परेशान

  बदायूँ बिनावर जनपद बदायूं के विकासखंड सलारपुर क्षेत्र के कस्बा बिनावर में थाने के ठीक सामने बिलहैत रोड नई सड़क हाईवे से जुड़ती मुख्य सड़क जर्जर अवस्था में है। इन दिनों बरसात का मौसम है नाले नालियों गंदगी से पटी होने के कारण सड़क पर जगह-जगह हुए गड्ढों में बरसात का पानी भर जाता है। सड़क पर जलभराव से आगमन तो बाधित होता ही है, आए दिन बाइक सवार इन गड्ढों की चपेट में आ जाने से गिरकर घायल हो जाते हैं। कस्बा बिनावर वासियों के घर का पानी भी बिलहैत रोड पर भर जाता है। बिनावर कस्बा वासियों ने ग्राम प्रधान से पानी निकास को लेकर नाली बनवाने के लिए कहा गया। तब भी ग्राम प्रधान ने ध्यान नहीं दिया है। कस्बा बिनावर में बिलहैत रोड पर अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का घरेलू सामान को लेकर बिनावर आगमन रहता है। जिस कारण बिनावर में जलभराव होने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों व बिनावर कस्बा वासियों को मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों का खतरा सता रहा है। कई बार ग्राम प्रधान से मौखिक रूप से शिकायत की है, लेकिन इस पर ग्राम प्रधान व प्रशासन अधिकारियों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया...