आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पहुंचे सिद्धार्थनगर ॥
सिद्धार्थनगर: आम आदमी पार्टी के सांसद सिद्धार्थनगर में पहुंच कर बीजेपी पर खूब जमकर बरसे। उन्होंने कहा जब सरकार को लॉकडाउन लगाना चाहिए तब सरकार न लाकडाउन नहीं लगाया। लेकिन अब कोरिना के मरीजों में इजाफा हो रहा है। अब लगनी चाहिए लॉकडाउन तो पूरी तरह से लॉकडाउन खोल दिया गया। भाजपा सरकार कोरोना को रोकने में पूरी तरह फेल है। संजय सिंह ने भाजपा शासित राज्यों में केजरीवाल मॉडल अपनाने की दी सलाह। सांसद ने कहा कि सबके खाते में भले ही 15 लाख नहीं पहुंचे लेकिन हिंदुस्तान में 15 लाख कोरोना मरीज जरूर पहुंच गए ।
भाजपा पर निशाना साधते हुए सांसद बोले कि भाजपा सरकार में गुंडागर्दी कम नहीं हो रहा है। अभी हाल ही में 8 पुलिसकर्मी मारे जाते है और पत्रकार की हत्या हो जाती है यही हो रहा है भाजपा सरकार में ।