बदायूँ उझानी में बालसंरक्षण समिति एवं बाल श्रम उन्मूलन एवं मानव तस्करी की रोकथाम हेतु मीटिंग का आयोजन किया
मीटिंग की अध्यक्षता संजीव कुमार बर्मार (ए0डी0ओ0) आई0एस0बी0 ने की मीटिंग में स्टार प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक गंगा सिंह ने मीटिंग में उपस्थित वॉलिंटियर, एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विनोद कुमार व सदस्यों को अपना परिचय देकर बाल संरक्षण समिति के कार्य दायित्व के बारे में और बाल श्रम उन्मूलन एवं मानव तस्करी की रोकथाम हेतु जानकारी दी और मीटिंग में उपस्थित लोगों को गांव में बाहर से आए प्रवासी श्रमिकों के आउट ऑफ स्कूल बच्चों को परिषदीय विद्यालय में नामांकन कराने को लेकर प्रेरित किए जाने को प्रेरित किया और कोविड 19 से बचाव के उपाय के बारे में भी बताया। मीटिंग में ए0डी0ओ0 आई0एस0बी0 ने उपस्थित लोगों को बाहर से आए हुए प्रवासी लोगों के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने को लेकर एवं ब्लॉक स्तरीय सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी
एवं श्रीमती रजत बबीता वरिष्ठ सहायक लिपिक ने बाल श्रम उन्मूलन एवं बच्चों की मानव तस्करी को रोकने के बारे में और बच्चों से बाल श्रम न कराकर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के बारे में जानकारी दी।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के ब्लाक उझानी की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्रीमती इंदु ने स्वयं सहायता समूह के गठन व उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा उन्होंने समूह को सशक्त बनाने और स्वय सहायता समूह टीम को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किए जाने को प्रेरित किया ।