बदायूँ बिनावर जनपद बदायूं के विकासखंड सलारपुर क्षेत्र के कस्बा बिनावर में थाने के ठीक सामने बिलहैत रोड नई सड़क हाईवे से जुड़ती मुख्य सड़क जर्जर अवस्था में है। इन दिनों बरसात का मौसम है नाले नालियों गंदगी से पटी होने के कारण सड़क पर जगह-जगह हुए गड्ढों में बरसात का पानी भर जाता है। सड़क पर जलभराव से आगमन तो बाधित होता ही है, आए दिन बाइक सवार इन गड्ढों की चपेट में आ जाने से गिरकर घायल हो जाते हैं। कस्बा बिनावर वासियों के घर का पानी भी बिलहैत रोड पर भर जाता है। बिनावर कस्बा वासियों ने ग्राम प्रधान से पानी निकास को लेकर नाली बनवाने के लिए कहा गया। तब भी ग्राम प्रधान ने ध्यान नहीं दिया है। कस्बा बिनावर में बिलहैत रोड पर अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का घरेलू सामान को लेकर बिनावर आगमन रहता है। जिस कारण बिनावर में जलभराव होने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों व बिनावर कस्बा वासियों को मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों का खतरा सता रहा है। कई बार ग्राम प्रधान से मौखिक रूप से शिकायत की है, लेकिन इस पर ग्राम प्रधान व प्रशासन अधिकारियों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
शिकायतकर्ता:- सोमबीर यादव, पिंटू सिंह, अनिल गुप्ता, छोटे यादव, नीलेश चौहान, देश दीपक सिहं, ओमेंद्र साहू, राजेश, समस्त बिनावर कस्बा वासी।